Ad2
Banner1

आंबुआ पुलिस ने हत्‍या के आरोपी को किया गिरफ्तार

आलीराजपुर:- थाना आम्बुआ क्षैत्रान्‍तर्गत ग्राम हरदासपुर में दिनांक 25.05.2022 को फरियादी बुटसिंह पिता खेमला भील निवासी ग्राम हरदासपुर द्वारा सूचना दी कि गाँव का कल्लु ने उसके भाई मुकेश से गांव का दादा बनता है, कहकर गालीगलौच कर धारदार फालिया से मृतक मुकेश को जान से मारने की नियत से दाहिने कान के ऊपर सिर मे मारा, जिससे मृतक मुकेश की मृत्यु हो गई । रिपोर्ट पर थाना आम्बुआ में अपराध क्र. 149/2022 धारा 302 भादवि का दर्ज कर, जांच में लिया गया। 

आंबुआ पुलिस के द्वारा आरोपियों की धरपकड हेतु थाना प्रभारी उनि चंदेल के नेतृत्‍व में टीम बनाई गई। गठित टीम को मुखबीर से सूचना मिली की, हरदासपुर हत्‍या का आरोपी बिलवट बाबा के पास खड़ा है और गुजरात जाने की फिराक मे है। आंबुआ पुलिस टीम के द्वारा सूचना पर से तत्‍काल सूचीत स्‍थान पर पहुंचे, पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति बिलवट बाबा के पास खड़ा था, जो पुलिस को देखकर ग्राम हरदासपुर की तरफ भागने लगा, जिसे पुलिस टीम के द्वारा सजगता से पकड़ा और उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम कल्लु पिता चिमलिया भील उम्र 50 साल नि. हरदासपुर का होना बताया तथा घटना के संबंध मे पुछताछ करते, उसके द्वारा उक्‍त हत्‍या की घटना को कारित करना स्वीकार किया। पश्‍चात आरोपी कल्लु को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी द्वारा घटना मे प्रयुक्त एक धारदार हथियार फालिया को जप्त कर आऱोपी को न्यायालय अभिरक्षा में भेजा गया।

आरोपी की धरपकड में आंबुआ पुलिस टीम के उनि दिलीपसिंह चंदेल थाना प्रभारी आम्बुआ, सउनि रामबच्चन पाण्डेय, सउनि अजय कुमार यादव, प्रधान.आर.चन्दरसिह, प्र.आर.अजय भीडे आर.आरक्षक प्रेमसिंह, आरक्षक सुरेश, आरक्षक दिलीप का सराहनीय योगदान रहा है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |