आंबुआ पुलिस ने हत्‍या के आरोपी को किया गिरफ्तार

आलीराजपुर:- थाना आम्बुआ क्षैत्रान्‍तर्गत ग्राम हरदासपुर में दिनांक 25.05.2022 को फरियादी बुटसिंह पिता खेमला भील निवासी ग्राम हरदासपुर द्वारा सूचना दी कि गाँव का कल्लु ने उसके भाई मुकेश से गांव का दादा बनता है, कहकर गालीगलौच कर धारदार फालिया से मृतक मुकेश को जान से मारने की नियत से दाहिने कान के ऊपर सिर मे मारा, जिससे मृतक मुकेश की मृत्यु हो गई । रिपोर्ट पर थाना आम्बुआ में अपराध क्र. 149/2022 धारा 302 भादवि का दर्ज कर, जांच में लिया गया। 

आंबुआ पुलिस के द्वारा आरोपियों की धरपकड हेतु थाना प्रभारी उनि चंदेल के नेतृत्‍व में टीम बनाई गई। गठित टीम को मुखबीर से सूचना मिली की, हरदासपुर हत्‍या का आरोपी बिलवट बाबा के पास खड़ा है और गुजरात जाने की फिराक मे है। आंबुआ पुलिस टीम के द्वारा सूचना पर से तत्‍काल सूचीत स्‍थान पर पहुंचे, पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति बिलवट बाबा के पास खड़ा था, जो पुलिस को देखकर ग्राम हरदासपुर की तरफ भागने लगा, जिसे पुलिस टीम के द्वारा सजगता से पकड़ा और उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम कल्लु पिता चिमलिया भील उम्र 50 साल नि. हरदासपुर का होना बताया तथा घटना के संबंध मे पुछताछ करते, उसके द्वारा उक्‍त हत्‍या की घटना को कारित करना स्वीकार किया। पश्‍चात आरोपी कल्लु को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी द्वारा घटना मे प्रयुक्त एक धारदार हथियार फालिया को जप्त कर आऱोपी को न्यायालय अभिरक्षा में भेजा गया।

आरोपी की धरपकड में आंबुआ पुलिस टीम के उनि दिलीपसिंह चंदेल थाना प्रभारी आम्बुआ, सउनि रामबच्चन पाण्डेय, सउनि अजय कुमार यादव, प्रधान.आर.चन्दरसिह, प्र.आर.अजय भीडे आर.आरक्षक प्रेमसिंह, आरक्षक सुरेश, आरक्षक दिलीप का सराहनीय योगदान रहा है।

आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     महुआ के पैड पर लटका मिला 53 वर्षीय वृद्ध का शव, अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।     |