Ad2
Banner1

विश्व आदिवासी दिवस धुम धाम से मनाया गया, युवाओं का रहा सहयोग

अलीराजपुर/ जवानिया युवा जोश धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस जवानियां में कार्यक्रम मैं हजारों संख्या में सभी युवा का सहयोग रहा, इस अवसर पर यह रहे उपस्थित अजय भिंडे,भाई सिंह चौहान, सागर चौहान जगदीश चौहान मोटला डावर खाम फलिया ईशडू.मुकेश चौहान गणपत चौहान राकेश चौहान आदि जवनिया के युवा टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाया और कोई लोग भारी संख्या में उपस्थित हुए,

(1), अजय भिंडे ने बात रखें दोस्तों इस विश्व आदिवासी दिवस पर सभी जवानिया के युवाओं ने मिलकर बहुत धूमधाम से मनाया गया है और हम आदिवासी हैं हम जैसे बाबा देव रानी काजल माता इन पाटला बाबा पिथौरा कोई कार्यक्रम हमारे आदिवासी समाज में पूजे जाते हैं हमने किसी से समर्थन में कार्यक्रम नहीं मनाया यह तो जवानिया के युवाओं का सपोर्ट रहा और भारी से भारी संख्या में कार्यक्रम सफल रहा फर्स्ट में मनाया गया आदिवासी दिवस जवानिया में….

(2) यहां पर उपस्थित रहे मोटला डावर ने बताया गया कि आदिवासी प्रकृति पूजक पूजा कहते हैं वे प्रकृति में पाए जाने वाले सभी जीव जंतु पर्वत नदिया नाले खेत इन सभी की पूजा करते हैं और उनका मानना होता है कि प्रकृति की हर एक वस्तु में जीवन होता है और विश्व आदिवासी दिवस के दिन हम आदिवासी महान संतान जो कि इस मिट्टी के लिए अपना बलिदान एवं महान योगदान दिया हम सब उनको आज के दिन याद करते हैं ऐसे महान वीर आदिवासी थे डा बी आर अंबेडकर जयपाल सिंह मुंडा शहीद वीर सिद्धू कानु सहित तिलकामांझी बिरसा मुंडा टंट्या मामा छितु किराड रानी दुर्गावती जैसे महान आदिवासी क्रांतिकारी महापुरुष आदिवासियों के लिए लड़ाई लड़े थे… जय बाबा देव जय आदिवासी

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |