Ad2
Banner1

विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति ने माना आभार, अलीराजपुर जिले में बड़े धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस,हजारों की संख्या में पहुँचे लोग

विशाल भव्य सांस्कृतिक एकता रैली का हुआ आयोजन, जगह-जगह पर सभी समाज के लोगों ने स्वागत कर दी बधाई, आयोजन समिति ने सबका माना आभार

अलीराजपुर:- संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस अलीराजपुर जिले के सभी गाँव,कस्बें,तहसील एवं जिला स्तर पर बड़े धूमधाम से मनाया गया।

जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम स्थानीय कॉलेज खेल मैदान पर आयोजित किया गया।यहां पर जिले भर से आदिवासी समाज के लोग रैली के रूप में पहुँचे। विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ आदिवासी समाज के क्रांतिकारी सोरवा के वीर शहीद छितु किराड़,शिरोमणि महानायक टंट्या मामा,धरती आबा क्रांतिसूर्य बिरसा मुंडा, बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर एवं खत्रिज,बाबादेव तथा धरती माई को आदिवासी संस्कृति,रूढ़िगत परम्परा से पूजा अर्चना कर सेवा जोहार अर्पित करते आयोजन सफ़ल होने कामना की गई। सेवा जोहार के समय उपस्थित सभी समाजजनों ने अपने अपने स्थान पर खड़े होकर धरती वंदना की गई।आयोजन समिति के पदाधिकारी अरविंद कनेश ने स्वागत भाषण के साथ ही आदिवासियों के प्रति जिला प्रशासन के रवैये को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि जिला प्रशासन आदिवासियों के प्रति गम्भीर नही है,शिक्षा,स्वास्थ्य एवं बेरोजगारी की स्थित बहुत खराब होती जा रही है।युवाओं में नशे की लत दिनों दिन बढ़ती जा रही है,समाज को इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है,जिसके नियंत्रण हेतु जनजाग्रति के लिये समाज के सहयोग से जिला कोर कमेटी अभियान चलाएगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आकास संगठन के जिला उपाध्यक्ष बहादुरसिंह रावत ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि पढ़ने वाले बच्चों को समग्र आई0डी0,आधार कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र,प्रोफाइल के नाम से भारी भरकम खर्चे के साथ उलझाया जा रहा है।शिक्षकों से पढ़ाई कम और कागजी वाह वाही के लिए टारगेट पूरे करवाये जा रहे हैं,जिले के कई स्कूलों में शिक्षक नही हैं,जो अच्छे ईमानदार समाज सेवी शिक्षक आदिवासी समाज के हैं,उन्हें काम नही करने दिया जा रहा है,उन्हें राजनीतिक दबाव में ट्रांसफर कर परेशान किया जा रहा है।समाज जनों से आह्वान किया गया है कि शिक्षा ही सब समस्या का समाधान है इसलिये बच्चों को स्कूल भेज कर शिक्षित अवश्य करें।

आयोजन समिति के सदस्य एवं जयस राज्य प्रभारी मुकेश रावत ने कहा कि समाज आज जागरूक होता जा रहा है,हक अधिकार की बात करने लगा है, समाज की एकता,युवा क्रांति के परिणाम स्वरूप सरकार ने देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी समाज की पहली महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को बनाया गया है। ये आदिवासियों के लिए बड़ी जीत हैं।समाज हैं तो व्यक्तित्व हैं, इसलिये समाज में एकता बनाई रखना चाहिए।

गुजरात से आये वक्ता प्रोफेसर अर्जुन भाई राठवा ने कहा कि मध्यप्रदेश एवं गुजरात में एक ही पार्टी की सरकार है,परन्तु यह दोहरी नीति समझ से परे है,गुजरात सरकार विश्व आदिवासी दिवस मना रही है, ओर मध्यप्रदेश सरकार प्रतिवर्ष विश्व आदिवासी दिवस मनाने के अपने वादो ओर संकल्प से मुखर रही है,आदिवासियों के लिए इस दिन के लिए घोषित सरकारी छुट्टी को भी निरस्त कर दी गई है।ये हमारे समाज के जनप्रतिनिधियों एवं समाजजनों को समझने ओर विचार करने की आवश्यकता हैं।

कानून एवं संविधान के जानकार समाज के वरिष्ठ भीमसिंह मसानिया ने कहा कि आदिवासी समाज अपने हक अधिकारों के लिए एकत्रित होते हैं तो सबको तकलीफ होती हैं, दूसरे समाज के लोग सभा,रेली,जुलूस निकाले तो किसी को कोई तकलीफ नही होती है,ऐसा क्यो हो रहा हैं,पढा लिखा तपका एवं युवा अब समझ रहा है। जन प्रतिनिधियों ओर कर्मचारी- अधिकारी को संवैधानिक हक अधिकारों के तहत आरक्षण का लाभ आपको इस दलित, गरीब,पिछड़े,समाज के उत्थान के लिए प्रतिनिधित्व के रूप मिला है। आप सभी का कर्तव्य बनता है कि समाज कल्याण का कार्य करें।हमारे ही समाज के लोग विश्व आदिवासी दिवस का विरोध करते हैं,उन्हें समाज के लोग मिलकर समाज से बाहर कर देना चाहिए।उन्हें अपने आप को आदिवासी कहने में शर्म आती है,उन्हें आदिवासी समाज के नाम पर मिलने वाले सारे लाभ भी नही मिलना चाहिए।

आयोजन समिति के अध्यक्ष शंकर भाई तड़वाल ने विश्व आदिवासी दिवस मनाने के मायने एवं कब से दुनिया भर में विश्व आदिवासी दिवस मनाये जाने के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उसकी महत्ता को उपस्थित समाज जनों को अवगत करवाया गया है।

कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य इंदरसिंह चौहान ने भी संबोधित करते हुए कहा कि समाज के विकास के लिए सबकी भागीदार सुनिश्चित होना चाहिए,हम जनप्रतिनिधि एवं समाज के कर्मचारी अधिकारी सब मिलकर समाज को ऊपर उठाने का कार्य करने की बात कहीं गई है।

सोण्डवा में आदिवासी समाज मांगलिक भवन एवं बिरसा मुंडा की मूर्तिस्थापना की, विधायक द्वारा गई घोषणा को पूरी करने की फिर से उठी

सोण्डवा क्षेत्र के लोगों के द्वारा विधायक मुकेश पटेल के द्वारा पूर्व में आदिवासी समाज मांगलिक भवन एवं बिरसा मुंडा जी की मूर्ति स्थापना की ब,की गई घोषणा को पुनः विधयक महोदय को याद दिलाया जाकर उसे पूरी करने की मांग की गई है,कार्यक्रम का संचालन विक्रम सिंह चौहान ने किया।

विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति ने जिले वासियों एवं विभिन्न समाज एव जिला प्रशासन,मीडिया के मित्रों का माना आभार

कार्यक्रम के समापन समारोह के बाद शहर के प्रमुख मार्गों से भव्य सांस्कृतिक एकता रैली का आयोजन किया गया ,रैली शहर के प्रमुख मार्गों :-दाहोद रोड,रामदेव जी मंदिर,झंडा चौक पहुँची जहां पर गुप्ता परिवार एवं पोस्ट ऑफिस चोराहे पर ब्राह्मण समाज ने फूल बरसा कर रैली का भव्य स्वागत किया गया।राठौड़ समाज,मुस्लिम समाज के साथ ही बस स्टैंड पर जनपद अध्यक्ष सुनीता चोहान एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य इंदरसिंह चोहन एवं नगरपालिका अध्यक्ष रितेश डावर द्वारा रैली का भव्य स्वागत किया गया है,हजारों की संख्या में समाज जन रैली में जनसेलाब के रूप में नाचते गाते बस स्टैंड पहुँचे।रैली का समापन टंकी ग्राउंड में किया गया।

जहां पर अयोजन समिति एवं जिला कोर कमेटी के सदस्य एवं आकास संगठन के जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिले वासियों,सभी समाज जनों, नगरवासियों,जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, मीडिया के मित्रों, अधिकारी- कर्मचारी,युवा,छात्रों मजदूर,किसान,महिला मंडल ,प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष जिन्होने तन मन धन से सहयोग किया उन सभी का तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया ।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |