Ad2
Banner1

विश्व आदिवासी दिवस धुम धाम से मनाया गया, युवाओं का रहा सहयोग

अलीराजपुर/ जवानिया युवा जोश धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस जवानियां में कार्यक्रम मैं हजारों संख्या में सभी युवा का सहयोग रहा, इस अवसर पर यह रहे उपस्थित अजय भिंडे,भाई सिंह चौहान, सागर चौहान जगदीश चौहान मोटला डावर खाम फलिया ईशडू.मुकेश चौहान गणपत चौहान राकेश चौहान आदि जवनिया के युवा टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाया और कोई लोग भारी संख्या में उपस्थित हुए,

(1), अजय भिंडे ने बात रखें दोस्तों इस विश्व आदिवासी दिवस पर सभी जवानिया के युवाओं ने मिलकर बहुत धूमधाम से मनाया गया है और हम आदिवासी हैं हम जैसे बाबा देव रानी काजल माता इन पाटला बाबा पिथौरा कोई कार्यक्रम हमारे आदिवासी समाज में पूजे जाते हैं हमने किसी से समर्थन में कार्यक्रम नहीं मनाया यह तो जवानिया के युवाओं का सपोर्ट रहा और भारी से भारी संख्या में कार्यक्रम सफल रहा फर्स्ट में मनाया गया आदिवासी दिवस जवानिया में….

(2) यहां पर उपस्थित रहे मोटला डावर ने बताया गया कि आदिवासी प्रकृति पूजक पूजा कहते हैं वे प्रकृति में पाए जाने वाले सभी जीव जंतु पर्वत नदिया नाले खेत इन सभी की पूजा करते हैं और उनका मानना होता है कि प्रकृति की हर एक वस्तु में जीवन होता है और विश्व आदिवासी दिवस के दिन हम आदिवासी महान संतान जो कि इस मिट्टी के लिए अपना बलिदान एवं महान योगदान दिया हम सब उनको आज के दिन याद करते हैं ऐसे महान वीर आदिवासी थे डा बी आर अंबेडकर जयपाल सिंह मुंडा शहीद वीर सिद्धू कानु सहित तिलकामांझी बिरसा मुंडा टंट्या मामा छितु किराड रानी दुर्गावती जैसे महान आदिवासी क्रांतिकारी महापुरुष आदिवासियों के लिए लड़ाई लड़े थे… जय बाबा देव जय आदिवासी

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन हुआ     |     सावधान यदि आप मतगणना स्थल पर जा रहे हो तो इस सावधानी का विशेष ध्यान रखे।     |         |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |     आदिवासी महिला-लड़कियो की वीडियो फोटोज के साथ छेड़छाड़ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पंहुचा आदिवासी समाज।     |     प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित     |