Ad2

वनदेव इंटेलिजेंस स्कूल में मनाया विश्व आदिवासी दिवस

अलीराजपुर हमें प्रकृति से प्रेम है, ये जंगल, ये जमीन, ये पेड़, ये जानवर हमारा परिवार है। हम है आदिवासी ! जय जोहार ! जय हिंद! के उद्बोधन के साथ वनदेव इंटेलिजेंस स्कूल लखनकोट अलीराजपुर में एक दिन पूर्व 8 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस विद्यालय परिसर में मनाया। सभी बच्चों ने बड़ चढ़ कर कार्यक्रम में भाग लिया, सभी बच्चे आदिवासी वेशभूषा में उपस्थित हुए और एक एक कर सभी ने मनमोहक प्रस्तुतिया दी और आदिवासी लोक गीत का गायन भी किया।

स्कूल के प्रचार्य ने बताया कि हमारी संस्था का प्रमुख उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। इसी के तहत हमारे स्कूल में शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ खेलकूद, सामाजिक कार्यक्रम के साथ तीजत्यौहार व महत्वपूर्ण दिवसों पर विभिन्न आयोजन कराए जाते हैं, जिसके माध्यम से बच्चों को देश की संस्कृति, लोककला के बारे में जानकारी मिलती है। इसी कड़ी में विश्व आदिवासी दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी सराहना बच्चों के अभिभावकों ने भी की। बच्चों ने इसमें उत्साह से हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया।

आदिवासियों की वेशभूषा में सजे बच्चे : विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम केदौरान फैंसी ड्रेस स्पर्धा भी आयोजित की गई थी। इसमें बच्चे आदिवासी वेशभूषा में सज-धजकर सामने आए। पेड़- पत्तों का परिधान पहनकर

अलीराजपुर जिले की ऐसी पहली निजी शैक्षणिक संस्था जिसने प्रथम वर्ष 2018 से स्कूल परिसर में बच्चों के साथ विश्व आदिवासी दिवस मनाने की परम्परा शुरू की ओर आज तक मनाते आ रहे है।

बच्चों ने खूब लुभाया। शहरवासियों ने भी स्कूल के इस आयोजन की भरपूर सराहना की।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्राचार्य ने सभी को विश्व आदिवासी दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी ।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

सैय्यद राजे सानी उर्फ़ राजू बाबा का दो दिवसीय उर्स 01 जून से     |     स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालती है – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कनोजे     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |    

error: Content is protected !!