कांग्रेस ने लगाई हैट्रिक तीसरी बार फिर बनी न.पा. अध्यक्ष सेना महेश पटेल
अलीराजपुर 27 सितम्बर को हुए नगरपालिका के चुनाव में कुल 18 वार्ड मेसे 10 वार्ड में कांग्रेस ने अपनी जीत दर्ज कराई थी वही 1 वार्ड में आम आदमी पार्टी की जीत हुई शेष 7 सीटो पर भारतीय जनता पार्टी कामयाब हुई थी। जैसा की चुनाव आयोग की तब्दील के बाद यह निर्णय हुआ था कि नगर पालिका , नगरपरिषद व नगरपंचायत के अध्यक्ष को अब पार्षदगण चुनेंगे इसी आधार पर आज 18 अक्टूबर को हुए नगरपालिका अलीराजपुर के अध्यक्ष पद के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे कांग्रेस की और से अध्यक्ष के लिए सेना महेश पटेल को 11 वोट मिले दूसरी और भारतीय जनता पार्टी की और से अध्यक्ष पद के लिए सेकडी बाई को 7 वोट मिले वहीं उपाध्यक्ष के लिए कांग्रेस से साबीर बाबा अपनी उम्मीदवारी पेश की जिसमे कांग्रेस की उम्मीदवार सेना महेश पटेल ने 11 वोट लेकर जीत हासिल कर तीसरी बार बनी वही उपाध्यक्ष पद पर भी वार्ड क्रमांक 12 से कांग्रेस पार्षद साबिर बाबा नामांकन भरेंगे
फ़िल्म बाज़ीगर का फ़ेमस डायलॉग को सच कर दिखाया
92 के दशक में आई हिंदी फिल्म बाज़ीगर का फेमस डायलॉग *हार के बाद जितने वाले को बाज़ीगर कहते है* को सेना महेश पटेल ने सच कर दिखाया। ज्ञात हो कि नगरपालिका कार्यकाल पूर्ण होंने के तकरीबन 15 माह पूर्व सेना महेश पटेल पर अनियमितता बरतने के आरोप लगे थे जिसके कारण उनको अपने वर्तमान पड़ को छोड़ना पड़ा था । कार्यकाल खत्म होने के कुछ ही दिन पूर्व उच्च न्यायलय के फैसले से पुनः चुनाव लड़कर जीत हासिल की और लगातार तीसरी बार अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान हुई।