Ad2
Banner1

भीख मांगने के लिए मांगी तीन फीट जमीन दीया ज्ञापन

आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻

अनोखी तहसील जोबट यहाँ आम लोग भी अनोखे हम बात कर रहे है अलीराजपुर जिले की जोबट तहसील की जहाँ जोबट पुराने बस स्टेंड पर भीख मांगने के लिए तीन फिट जमीन आवंटित करने को लेकर अपर कलेक्टर से चर्चा कर एसडीएम को दिया ज्ञापन

अलिराजपुर जिले के जोबट नगर में नवीन बस स्टेंड के व्यापारियों ने आज तहसील कार्यालय पहुंच कर एसडीएम को एक अनोखा ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया गया की नवीन बस स्टेंड के व्यपारियो को पुराने बस स्टेंड पर तीन फिट की जमीन भीख में देने की मांग की हे। शासन के द्वारा करोड़ो के बने बस स्टेशन बना खिलौना , शासन ने करोड़ों रुपए की लगात से 2021 में नवीन बस स्टेंड अटल टर्मिनल का शुभारंभ किया था। जहा से बसे संचालित हो रही हे । वही कुछ समय से नगर का व्यापार प्रभावित होने के चलते नगर के व्यपारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को पुराने बस स्टेंड पर बसों के आवागमन शुरू करने को लेकर आवेदन दिए थे। जिसका विरोध करते हुवे आज नवीन बस स्टेंड के ठेला व्यापारी और रिक्सा चालको ने पुराने बस स्टेंड पर भीख में तीन फिट जमीन मांगी है क्योंकि बसे बाजार में शुरू होने से इनका घर चलाना मुश्किल हो जाएगा। और वाहनों की किस्त का बोझ भी इन रिक्शा चालकों पर आ जाएगा।

वही नवीन बस स्टेंड पर लाखो रुपए की दुकान लेने वाले भी इसका विरोध कर रहे हे। और नीलामी में दिए लाखो रुपए की मांग कर रहे हे। इसी को लेकर आज तहसील कार्यलाय में अपर कलेक्टर सीएल चनाप से चर्चा कर एसडीएम देवकी नंदन सिंह को ज्ञापन सोपा है। वही एसडीएम ने और अपर कलेक्टर ने इसका समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया हैं।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |     अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |         |