Ad 1

सरपंच प्रतिनिधि कनेश ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी और ठेकेदार और ठेकेदार के प्रोजेक्ट इंजिनियर की क्लास लगा दी

ठेकेदार की मनमानी से लाखों के लागत से बन रहे रोड़, पुलियो में हो रहा भ्रष्टाचार जिम्मेदार अधिकारी मौन

ग्राम आम्बुआ से भाभरा मेन रोड़ पर स्थित छोटा ईटारा से टोकरियां झीरन एकधडी पस्तार रोड़ निर्माण कार्य निमार्णधीन है, जिसके CH. 3733 पर पुलिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। वहीं ठेकेदार और डिपार्टमेंट के टाईम कीपर की मिलीभगत से घटिया निर्माण कार्य भी चल रहा, जिसको लेकर वहीं के गांव के सरपंच ने नियमानुसार काम को ना होने को लेकर आपत्ति है, उनके द्वारा बताया गया की ठेकेदार का इंजिनियर नियमों को तक पर रक कर घटिया निर्माण कर रहा है, ओर मटेरियल में भी डस्ट मिलाकर पुलिए का निर्माण कार्य कर रहा है, जिसको लेकर गांव जनप्रतिनिधी इंजिनियर नानसिंह कनेश ने जाकर कार्य रुकवाया और ज़िम्मेदार अधिकारियों को अवगत करवाया। वहीं अधिकारी इस मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं जिसको लेकर ठेकेदार अपनी मनमानी के चलते भ्रष्टाचार पूर्ण तरीके से करते नजर आ रहा है

बाइट नानसिंह कनेश सरपंच प्रतिनिधि टेमाची प्रतिनिधि====आला अधिकारियों से मिलकर सिकायत दर्ज करवाई गई है। ओर भृष्ट ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की

आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल जिला कांग्रेस ओम प्रकश राठौर के नेतित्व मे आज़ भाबरा ब्लॉक मे विद्युत विभाग के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला     |     अलीराजपुर कस्‍बे के 27 चिन्हित संवेदनशील स्‍थानों पर 138 सीसीटीव्‍ही कैमरों से होगी निगरानी।       |     मध्यप्रदेश पुलिस का जन संवाद अभियान, सेफ क्लिप जागरूकता अभियान “सार्वजनिक संवाद” कार्यक्रम ,ऑनलाइन सुरक्षित रहने के तरीके और सायबर अपराध से बचने के लिए जागरूक किया गया।     |     तेज आवाज में डी.जे. बजाने वालो के विरुद्ध थाना कोतवाली की कार्यवाही।     |     ग्राम धनपुर की ममता चौहान का डिप्टी कलेक्टर बनने पर गांव में जोरदार किया गया स्वागत     |     पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा किया गया अंधे कत्ल की वारदात का पर्दाफाश, सूचनाकर्ता भाई ही निकला बहन का हत्यारा     |     फर्जी एडवायजरी कम्पनी बनाकर आम जनता को शेयर मार्केट से पैसे कमाने का लालच देकर धोखाखड़ी करने वाले आरोपी कोतवाली पुलिस जिला अलीराजपुर की गिरफ्त में     |     बच्चो को बोझ ना दे, उनके सामने जैसा करेगे वैसे वो सिखेगे, इसलिए संस्कार दे – कलेक्टर बेडेकर     |     “सेफ क्लिक” अभियान के दौरान अलीराजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता     |     सोंडवा महाविद्यालय में शहीद दिवस पर मौन रखा गया तथा मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया गया।     |