Ad 1

संत रविदास समाज सेवा संगठन की बैठक हुई आयोजित

5 फरवरी को संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाई जाएगी धूमधाम से
संत शिरोमणि रविदास ने अंधविश्वास और कुरीतियों से किया कठोर संघर्ष, समाज ले प्रेरणा – शंकर हरवाल

अलीराजपुर:- संत रविदास समाज सेवा संगठन की बैठक हुई। बैठक का आयोजन नगर के सुरेंद्र उद्यान मैं हुआ। बैठक में आगामी 5 फरवरी 2023 में संत रविदास जयंती मनाई जाने के चर्चा हुई।

इस संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए संत रविदास समाज सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष शंकर हरवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए समाज के मार्गदर्शक संत रविदास के संबंध में कहां की हमारे समाज में 75% लोग भक्ति लाइन से जुड़े हुए हैं, संत रविदास जैसे महान पुरुष जो विश्व विख्यात हुए हैं जिन्होंने हमारे निम्न जाति के समाज में जन्म लिया उनको अछूत मानकर कई बार प्रताड़ित भी किया गया पर उन्होंने समाज में कुरीतियों और अंधविश्वास को दूर करने के लिए कठोर संघर्ष किया उनका मन और ह्र्दय साफ था इसलिए उन्होंने कहा मन चंगा तो कठौती में गंगा समाज के लोगों का कर्तव्य है कि विश्व विख्यात संत शिरोमणि रविदास महाराज की प्रेरणा के द्वारा हम अपने समाज को मिलकर के आगे बढ़ाएं इसलिए हम उनकी प्रेरणाओं और अच्छाई को अपने जीवन उतारकर अंध विश्वास और कुरीतियों को दूर कर अच्छे जीवन शैली में जीवन जीने की प्रेरणा ले

बैठक में निर्णय लिया गया कार्यक्रम अंबेडकरनगर में मैं होगा, पश्चात मंडी प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समाज सेवा संगठन के द्वारा जयंती के अवसर समाज के बुजुर्गों, शासकीय कार्य से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा और साथ ही सिकल सेल की बीमारी से ग्रस्त बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा बैठक में कुरीति उन्मूलन, एवं नशा मुक्ति, बाल विवाह पर समाज के सभी लोगों से शपथ भी दिलवाई गई। बैठक में प्रांतीय कोषाध्यक्ष गुमान हरवाल, जिला संरक्षक सुखलाल सोलंकी, उपाध्यक्ष रमेश सोलंकी, जिला संयोजक दिनेश सस्ते, कार्यकारी अध्यक्ष जुवानसिह सस्तिया, जिला संयोजक मदन हरवाल सहित समाज के लोग मौजूद रहे।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |