Ad2
Banner1

कोरोना का कहर,जागरूकता एवं सतर्कता की जरूरत- भंगुसिंह तोमर

अलीराजपुर:-देश एवं प्रदेश के साथ ही अलीराजपुर जिले में भी कोरोना महामारी व्यापक रूप से फेल रही हैं,शहर ही नही अब ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का कहर,जागरूकता एवं सतर्कता की जरूरत है।

आदिवासी कर्मचारी-अधिकारी संगठन (आकास) अलीराजपुर के जिला महासचिव एवं आदिवासी समाज कोर कमेटी के सदस्य भंगुसिंह तोमर ने कहा कि देश के सभी इलाकों से इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक यह खबर पहुंच रही हैं कि देश में कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ रहा है।इसके अतिरिक्त जितने भी लोगों से बातचीत हो रही हैं, उन सभी से यही खबर मिल रही है कि कोरोना महामारी ग्रामीण इलाके तक अपने पैर पसार चुकी है।

कई लोग अपने घरों में ही बंद हैं, तो कई लोग हॉस्पिटलाइज्ड है, एवं कई साथियों को पता नहीं हैं कि उन्हें कोरोना है।

ऐसी गंभीर स्थिति में समाज एवं देश हित में काम करने वाले जागरूक व समझदार कार्यकर्ताओं का कर्तव्य बनता हैं कि वह इस महामारी को लेकर लोगों में जन जागृति फैलाए, विशेषकर ग्रामीण इलाके में लोग इसे अभी भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

कोरोना महामारी को लेकर शासन- प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने एवं सतर्कता बरतने हेतु लोगों को समझाईये

स्वयं की भी सुरक्षा रखें और लोगों की सुरक्षा के लिए भी आगे आईये,कोरोना से डरे नहीं बल्कि सावधानी रखें,मास्क जरूर लगाएं, फिजिकली डिस्टेंस मेंटेन रखें।जब भी किसी से मिलना है या कोई काम हो तो दूर से ही बात करें।

किसी को यदि कोरोना के लक्षण जैसे सर्दी जुकाम,खांसी,गले में दर्द, हाथ पैर व सिर में दर्द, पेट दर्द आदि दिखाई देने लगे तो वह कोरोना टेस्ट जरूर करवायें एवं डॉक्टर की सलाह से मेडिसिन लेवे तथा घरेलू उपचार या आयुर्वेद दवाइयों का इस्तेमाल करें।

 पूरी सावधानी रखें और मानसिक रूप से तैयार भी रहे यदि मुझ पर कोरोना वायरस का संक्रमण होता है तो मैं उससे निपटने के लिए तैयार हूं।

दोनों टाइम पर्याप्त एवं ताजा भोजन करें,अपने अपने घरों में रहे या अपने खेतों में ही काम करें। अनावश्यक तनाव से दुर रहिईये।अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखें । कोरोना टेस्ट से डरे नहीं,बल्कि टेस्ट पश्चात यदि पॉजिटिव रिपोर्ट आती है तो उसका सही इलाज करवाईये।यह बात भी गौर करने जैसी है कि कोरोना महामारी होने पर भी ज्यादातर लोग ठीक हो रहे हैं।

पुनः समाज व देश के जागरूक कार्यकर्ताओं से निवेदन हैं कि वह अपने अपने मोहल्ले,गांव व इलाके की जवाबदारी संभाले और इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी निभाईये।शासन प्रशासन द्वारा जो कुछ किया जाएगा वह तो बहुत अच्छी बात है।लेकिन हम इस समाज व देश के जिम्मेदार व्यक्ति होने के नाते हमारा क्या कर्तव्य बनता है,उसे ईमानदारी से निभाईये। हम इस महामारी से लडकर जरूर जीतेंगे।

कोरोना से डरेंगे नहीं, बल्कि डटकर मुकाबला करेंगे और इस पर विजय हासिल करेंगे।सतर्कता ही सुरक्षा है, मास्क लगाईये सोशियल डिस्टेंटिंग का पालन करिए।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |