कट्ठीवाड़ा में युवा दिवस के उपलक्ष में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन
अलीराजपुर- कट्ठीवाड़ा वर्तमान में भारत के युवा जिस महापुरुष के विचारों को आदर्श मानकर उससे प्रेरित होते हैं, युवाओं के वे मार्गदर्शक और भारतीय गौरव हैं स्वामी विवेकानंद। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया गया ।
12 जनवरी को कन्या राजेन्द्र आश्रम कट्ठीवाड़ा विकास खण्ड कट्ठीवाड़ा में आयोजित किया गया। इस आयोजन में विकास खण्ड कट्ठीवाड़ा के उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल बालक एवं कन्या हाई स्कूल कट्ठीवाड़ा के आश्रम-शालाओं के विद्यार्थी सम्मिलित हुवे। प्रातः 9 बजे से 10.30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम हुवा। कार्यक्रम में राष्ट्र-गीत तथा मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन होगा। इसके बाद सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व की भांति रेडियो से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रिकार्डेड संदेश का प्रसारण किया सुनाया । सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सूर्य नमस्कार में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यालयीन विद्यार्थी बालक , बालिका शामिल हुवे।
सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्य-योजना के तहत शासकीय/ अशासकीय शिक्षण संस्थाओं, से खण्ड शिक्षा अधिकारी आर.ऐन. राठौड़, खण्ड स्त्रोत समन्वयक शैलेन्द्र सिंह डावर, खण्ड अकादमिक समन्वयक ,जगदीश भैया, जितेंद चौहान, कैलाश बघेल, अरमान सिंगार, एवं प्रभारी प्राचार्य झेदु सिंह कनेश,हनोतिया, प्रभारी प्राचार्य विजय कुलकर्णी, खेल प्रभारी भूपेन्द्र बघेल ,ऑपरेटर दुर्गेश ब्रह्मणे,विधालयो के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाये ऑफिस स्टॉफ ने सूर्य नमस्कार 12 जनवरी गुरुवार को सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन में उपस्थित रहे।