कटे-फटे होंठ एवं चिपके तालू, चेहरे के दाग, पलकों की विकृति एवं कान-नाक की बाह्य विकृति वाले बच्चों के लिए निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर- जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला अलीराजपुर ने बताया महिला एवं बाल विकास विभाग भारत जैन संगठन, इंडिया प्रोजेक्ट इंक अमेरिका एवं यूनिक सुपर स्पेशलिटी हास्पीटल इन्दौर के तत्वावधान में 20 जनवरी 2023 को यूनिक हास्पीटल इन्दौर में कटे फटे होंठ एवं चिपके हुए तालू, चेहरे के दाग, पलकों की विकृति एवं कान, नाक की बाह्य विकृति वाले बच्चों के लिए निःषुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में चयनित बच्चों की निःशुल्क सर्जरी 20-23 जनवरी 2023 तक अमेरिका के सुप्रसिद्ध डाक्टरों द्वारा यूनिक हॉस्पीटल इन्दौर में की जाएगी। रजिस्ट्रेशन के लिए मरीज मोबाइल नंबर 9329445524 पर संपर्क कर सकते है।