Ad 1

किल कोरोना अभियान द्वितीय के तहत घर-घर पहुंचकर दल पूछेगा स्वास्थ्य संबंधित जानकारी

कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने जिलेवासियों से अभियान के दौरान स्वास्थ्य संबंधित जानकारी अनिवार्य रूप से साझा करने का किया आह्वान

अलीराजपुर जिले में सोमवार से किल कोरोना अभियान के द्वितीय चरण का प्रारंभ होगा। इसके तहत जिले में नगरीय सहित गांव-गांव क्षेत्रें में घर-घर पहुंचकर आा, एएनएम, एएनएम सुपरवाइजर सहित अन्य मैदानी स्टॉफ स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लेगा और कोरोना के संक्रमण संबंधित लक्षण वाले व्यक्तियों का चिन्हांकन करेगा। इस अभियान के तहत चिन्हांकित व्यक्तियो की कोरोना संबंधित जांच की जाएगी। उक्त संबंध में बैठक लेते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद पंचातय सीईओ, तहसीलदार, एव ंबीएमओ को आवश्यक दिा निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने निर्देश दिए कि

उक्त सर्वे कार्य पहले ऐसे स्थानों अथवा फलियों में प्रमुखता के साथ हो जहां वर्तमान में कोरोना पॉजिटीव व्यक्ति चिन्हांकित हुए है। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी घर-घर पहुंचकर मैदानी अमला कील कोरोना अभियान के तहत व्यक्तियों के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी एकत्र करेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन की सर्वे रिपोर्ट अनुसार जहां भी कोरोना संबंधित लक्षण वाले व्यक्ति चिन्हांकित हो ऐसे व्यक्तियों की तत्काल स्वास्थ्य विभाग का अमला पहुंचकर कोरोना जांच करेंगा। जिस भी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आती है उसे तत्काल कोविड केयर सेन्टर पर भर्ती कराए जाने की कार्रवाई सुनिचित की जाएगी। साथ ही जिन भी स्थानों पर कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति चिन्हांकिन होते है वहां कंन्टेन्मेंट एरिया बनाने की कार्रवाई तत्काल की जाए। साथ ही संबंधित व्यक्ति की कांन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग का कार्य भी त्वरित गति पर सुनिचित किया जाए। साथ ही ग्रामीण इलाकों में पॉजीटिव व्यक्ति आने की स्थिति में संबंधित फलिया के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से सुनिचित किया जाए।

उन्होंने किल कोरोना अभियान द्वितीय संबंधित दिशा निर्देशों की जानकारी भी समस्त अधिकारीगण को दी

कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने समस्त जिलेवासियों से आह्वान किया है कि किल कोरोना अभियान द्वितीय के तहत जो भी टीम आपसे स्वास्थ्य संबंधित जानकारी पूछने जैसे सर्दी, जुकाम, बुखार, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ सहित अन्य किसी भी तरह की तकलीफ होने पर उक्त टीम को जानकारी अनिवार्य रूप से बताए। उन्होनें सभी का आह्वान किया कि कील कोरोना अभियान द्वितीय के माध्यम से जिले में कोरोना संक्रमण को बढने से रोकने के प्रासन द्वारा किये जा रहे विष प्रयास में समस्त जिलेवासी सहयोग प्रदान करें।

पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |