नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सेना महेश पटेल द्वारा महाशिवरात्रि मेले का किया शुभारंभ
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
7869717495 📱
अलीराजपुर:- आगामी महाशिवरात्रि पर्व के मद्दे नजर प्रतिवर्षानुसार मेले का आयोजननगरपालिका परिषद् अलीराजपुर द्वारा किया जाता हैं, इस प्रकार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि मेले का अयोजन नगरपालिका द्वारा पुराना जिला पंचायत परिसर में नगर के नागरिको एवं बच्चो के मनोरंजन एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अनेक प्रकार के आकर्षक झुले, चकरी, विशिष्ट व्यंजन की दुकानों के साथ लगाया गया हैं,
जिसका आज दिनांक 14.02.2023 मंगलवार को नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सेना महेश पटेल द्वारा पंचेश्वर महोदव के पुजन के साथ मंदिर परिसर में ध्वजा रोहण कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया हैं। मेले के शुभारंभ के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में अलीराजपुर विधायक श्री मुकेश पटेल, पुर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौड, शहर कॉग्रेस अध्यक्ष श्री चितल पंवार, पंचेश्वर मंदिर पुजारी प्रवीण गीरी गोस्वामी एवं पार्षद समरथमल राठौड. पुष्पराज पटेल, आनन्द सोलंकी
श्रीमती प्रियंका दिलिप पटेल, श्रीमती सुनिता सचिन राठौड, श्रीमती पल्लवी चितल पंवार व श्मंसुर मर्चेंट, सोनु चंदेरी के साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमरदास सेनानी व नगरपालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।