वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई द्वारा नव – वर्ष, गुड़ी पड़वा मनाया गया
अलीराजपुर:- वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई, महिला इकाई एवं युवा इकाई के संयुक्त तत्वधान में नव-वर्ष गुड़ी-पड़वा नगर के मध्य नीम चौक स्थित श्री नरसिंह मंदिर में मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम सूर्य भगवान एवं माता तुलसी को जल अर्पण किया गया पश्चात सभी समाज जनों ने सामूहिक रूप से माता लक्ष्मी की पूजा कर आरती उतारी आपस में नव वर्ष की मंगल बधाइयां प्रेषित की अंत में प्रसादी वितरण की गई
कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता युवा इकाई के नीलेश जैन, वेश्य बंधु नंदलाल चौधरी,बद्रीलाल गुप्ता, राजेश गुप्ता,शैलेश जैन महिला इकाई जिलाध्यक्ष श्रीमती मीना चौधरी महिला इकाई जिला प्रभारी श्रीमती ज्योति गुप्ता, श्रीमती पुष्प लता शाह, श्रीमती वर्षा भूतड़ा, श्रीमती अर्चना गुप्ता, श्रीमतीअर्चना आगाल, श्रीमती मोनिका गुप्ता, श्रीमती दीपमाला गुप्ता, श्रीमती अर्चना जेथलिया आदि उपस्थित थे