अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र 

बच्चों तक पहुंच नहीं रहा है खाना ग्रामीण को करना पड़ रहा है समस्या का सामना लाडली बहना की फॉर्म भरने में आ रही है परेशानी

अलीराजपुर महिला बल विकास परियोजना अलीराजपुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पालसदा एवं नागपुर पर आंगनवाड़ी केंद्रों पर ताले जड़े हुए दिख रहे हैं केंद्र पर ताले लगे होने से बच्चे नहीं आ पा रहे हैं जिससे उन बच्चो तक माध्यम भोजन नहीं पहुंच रहा है बच्चे आंगनवाड़ी केंद्र के बाहर आकर बैठ कर चले जाते हैं इधर सीएम शिवराज द्वारा लाडली बहना का काम जोरों शोरो से चल रहा है और एक तरफ अलीराजपुर परियोजना की कुछ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर बैठ हड़ताल कर रही है किस प्रकार से होगा लाडली बहना का काम पूरा

महिला बाल विकास जिला अधिकारी का क्या कहना है इस संबंध में

जिला अधिकारी का कहना है अलीराजपुर के दो सेक्टर नानपुर एवं पलासदा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा हड़ताल की जा रही है जिस वजह से वहां पर ताले लगे हुए हैं जिला अधिकारी का कहना है अलीराजपुर में दो संगठन है जिसमें सिर्फ 50 लोग ही हड़ताल पर हैं बाकी सभी केंद्र खुले हुए हैं एवं वह अपना कार्य कर रहे हैं और समूह द्वारा नियमित खाना भी पहुंच रहा है

आंगनवाड़ी संगठनों का क्या कहना है

आंगनवाड़ी भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी

धनसिंग कनेश

द्वारा बताया गया कि किसी प्रकार की कोई हड़ताल नहीं कि जा रही है भारतीय मजदूर संगठन के पदाधिकारीओ द्वारा बताया गया हम लोगो द्वारा फरवरी में 7 दिन की हड़ताल की गई थी जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया एवं जल्दी निर्णय लेकर निराकरण करने की बात कही थी एवं सीएम शिवराज द्वारा 20 मार्च को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन बुलाया गया है उसके बावजूद भी अगर कोई हड़ताल करता है तो संगठन की जिम्मेदारी नहीं होगी धनसिंग कनेश जिला मंत्री

आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     महुआ के पैड पर लटका मिला 53 वर्षीय वृद्ध का शव, अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।     |