Ad2
Banner1

आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना

आलीराजपुर ÷आलीराजपुर जिले के आम्बूआ की धरती पर वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति स्थापित की जाएगी आने वाली 1 जून को सर्व आदिवासी समाज की मौजूदगी मे ये ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम को लेकर भील सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल ओर जिलाध्यक्ष चतरसिंह मंडलोई ने बताया की आदिवासी समाज के महान योद्धा वीर राणा पूंजा भील की मूर्ति आम्बूआ जैसे छोटे से गांव मे स्थापित की जा रही है जिसके साक्षी हजारो सर्व आदिवासी समाज के यूवा बुजूर्ग महिलाए बहने बनेगी ये कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से किया जाएगा जिसमे आदिवासी समाज के गुरू भवर लाल परमार भील प्रदेश संयोजक मांगीलाल निनामा सहित अन्य आदिवासी समाज के वक्ता इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे कार्यक्रम मे मूख्य रूप से आदिवासी समाज के प्रखर गायक कलाकार अर्जुन आर मेडा ग्रूप अपने आदिवासी गीतो की प्रस्तुति देंगे प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल ने बताया की कार्यक्रम मे गूजरात राजस्थान महाराष्ट्र सहित मध्यप्रदेश से आदिवासी समाज के लोग शामिल होंगे ।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भील सेना संगठन संस्थापक शंकर बामनिया ने सर्व आदिवासी समाज के यूवाओ बुजुर्गो महिलाओ बहनो से अपील करते हुए कहा है की ये ऐतिहासिक कार्यक्रम समाज के महान क्रांतिकारी वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील के गाता स्थापना का है इसमे सभी को आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है ये समाज का कार्यक्रम है कोई राजनेतिक कार्यक्रम नही है । इसीलिए 1जून को आम्बूआ की धरती पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाए ।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |     अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |         |