Ad 1

ग्राम धनपुर के उदयसिंह चौहान का हुआ राज्य लोक सेवा आयोग में असिस्टेंड ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर चयन, गाँव में खुशी की लहर, परिजनों एवं मित्रों ने मीठा मुह कराकर दी बधाई

जुबेर निजामी की रिपोर्ट ✍🏻

अलीराजपुर:- ग्राम धनपुर पंचायत बोरकुआ के उदयसिंह पिता स्वर्गीय वेस्ता चौहान का मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2020 की फ़ाइलन लिस्ट शुक्रवार को आयोग द्वारा जारी की गई है।जिसमें असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है।जैसे ही परिणाम घोषित हुआ गांव में खुशी की लहर दौड़ गई परिजनों ने मुह मीठा कराकर बधाई दी गई।ज्ञात हो कि उदयसिंह चौहान ने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की है।उदयसिंह का 2019 के लिए भी साक्षात्कर के लिए चयनित हुआ हैं जो कि कुछ दिनों के बाद साक्षात्कार होने वाला है। इतना ही नही 2021 की मुख्य परीक्षा के लिए भी चयनित हैं।

जिसकी तैयारी कर रहा है।उदयसिंह ने गांव एवं जिला का नाम रोशन किया है।परिवार से उनकी माँ जमना चौहान,भुवा गुलाबी तोमर,आकास जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर,भरतसिंह चौहान,सुरेश पटेल सरपंच ग्राम पंचायत बोरकुआ,रमेश चौहान, इंजीनियर दिनेश चौहान,महेश चौहान,डॉ0 लोकेंद्र चौहान, ममता चौहान,संजय चौहान, बबलू चौहान,पोपी चौहान, रणसिंह पटेल,मानसिंह चौहान,पिंटू चौहान,संदीप चौहान,लक्ष्मी चौहान, लक्खू चौहान, दिलीप चौहान, भद्दु चौहान, निलेश चौहान अदमसिंह चौहान, फ़ूदेसिंह चौहान,कालू चौहान, रितेश चौहान एवं अनिल चौहान आदि ने खुशी जाहिर कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है।

 

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |