Ad2
Banner1

धारा 188,269 भादवि व 51 (ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम का उलंघन

शादी समारोह मे भीड एकत्रित करने पर पुलिस ने यह की कार्यवाही

अलीराजपुर:- रंजीत मय शासकीय वाहन के कोरोना कर्फ़्यू के मद्देनजर पेट्रोलिंग की जा रही थी। तभी थाना प्रभारी महोदय जरीये फोन सूचना प्राप्त हुई। ग्राम बड़ा उण्डवा राठौर फलिया में राकेश पिता जुवानसिह भीलाला ने एक खाने का कार्यक्रम बगैर सूचना के अयोजित किया जा रहा और वहा पर भारी मात्रा मे गाव और आसपास के लोग आकर खाना खा रहे है जो कोरोना महामारी के मद्देनजर दिये आदेशो का खुला उल्लघन हो रहा था।

जो थाना प्रभारी महोदय के आदेश तथा सूचना पर कस्बा मे भ्रमण कर रहे सूचना भवानसिह तथा राक्सा तिराहा पर डियुटी कर रहे थे। जयबीर भदौरिया को वायरलेस सेट राक्सा तिराहा पर तलब कर अपने साथ लिया और ग्राम बडा उण्डवा रवाना हुए।

वहाँ जाकर देखा कि ग्राम बडा उण्डवा में करीब 80 – 100 लोग बगैर कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। शासकीय वाहन के कोरोना कर्फ़्यू के मद्देनजर पेट्रोलिंग में ग्राम बड़ा उण्डवा राठौर फलिया में राकेश पिता जुवानसिह भीलाला ने एक खाने का कार्यक्रम बगैर सूचना के अयोजित किया है। और वहा पर भारी।मात्रा मे गाव और आसपास के लोग आकर खाना खा रहे है जो कोरोना महामारी के मद्देनजर दिये आदेशो का खुला उल्लघन है। मौके पर गाव के पटेल मदन पिता सदनसिह भीलाला और चौकीदार जुवानसिह को तलब कर राठौर फलिया बुलवाया और उनके साथ राठौर फलिया मे राकेश पिता जुवानसिह व्दारा आयोजित खाने के कार्यक्रम मे पहुचा जहा देखा कि वहा करीब 80 – 100 लोग बगैर कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेसिंग, मास्क व सैनेटाईजर का प्रयोग कर काफी मात्रा मे भीड एकत्रित कर पगंत जिम रहे थे जो मेरे व्दारा व मेरे स्टाफ व्दारा उक्त सम्पुर्ण घटना क्रम कि फोटोग्राफी तथा विडीयोग्राफी अपने फोन के कैमरो से कि गई।

मौके पर मेरे व्दारा आयोजक को बुलवा कर नाम पता पुछते उसने अपना नाम राकेश पिता जुवानसिह भीलाला उम्र 35 साल निवासी राठौर फलिया ग्राम बड़ा उण्डवा का बताया जो उसने बताया की उसने उसकी बहन का विवाह किया था जो वह उक्त सम्बध मे ग्राम वासियो तथा मेहमानो को कार्यक्रम अयोजित कर रहा है।

पटेल व चौकीदार व्दारा उसे बताया गया की कोरोना महामारी के मद्देनजर शासन तथा कलेक्टर महोदय व्दारा पुर्व मे पारिवारिक आयोजन के सम्बध मे जो आदेश दिये गये थे उसके व्दारा उन आदेशो का खुला उल्लघन किया जा रहा है । जो राकेश का कृत्य अंतर्गत धारा 188,269 भादवि व 51 (ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम का पाया जाने से राकेश को अपराध के बारे मे अवगत कराया गया तथा कोरोना महामारी के मद्देनजर राकेश को मौके पर ही हिदायत देकर आयोजन को तत्काल समाप्त करवाया गया तथा राकेश को बताया गया की उसके कृत्य पर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जावेगा तथा उसे आईन्दा अग्रीम कार्यवाही हेतु सूचना दी जावेगी । वापसी पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया जावेगा ।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |