Ad2
Banner1

मोबाइल दुकान में हुई मोबाइल चोरी का पुलिस ने दो दिन में चोरों को धर-दबोचा, 17 मोबाइल भी किए बरामद

अलीराजपुर जिले के आम्बुआ कस्बे में हुई मोबाइल की दुकान से 17 मोबाईल की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि, 6 व 7 जुलाई की रात्रि को फ़रियादी मुकेश पिता सन्तोष खण्डेलवाल की दुकान से अज्ञात चोर विभिन्न कम्पनियों के 17 मोबाइल चुरा कर ले गए थे। जिस पर थानां आम्बुआ में अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने 3 आरोपियों व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 17 मोबाइल व नगदी 1290 रुपए व घटना में प्रयुक्त 2 बाइक जप्त की गई।

क्या रहा मामला

घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आत्माराम सेंगर अलीराजपुर के द्वारा शीघ्र ही आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए जिसके पालन में एसडीओपी नीरज नामदेव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अंबुआ दिलीप चंदेल द्वारा 03 बालिग आरोपी व 1 नाबालिक को गिरफ़्तार किया है जिनके कब्जे से 17 मोबाईल व नगदी 1290 व घटना मे प्रयुक्त 2 मोटर सायकल जप्त की गयी है।इस प्रकार आरोपीयो के कब्जे से कुल 17 मोबाईल क़ीमत तकरीबन 141500/रू. व नगदी 1290 रूपये व घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल कितमी करीबन 160,000/-रू. कुल मश्रुका 302290/- रू. का जप्त की गई।

इनका रहा योगदान

उक्त कार्य मे थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप चन्देल, सहायक उपनिरीक्षक मनीष कुमार, समीर खान, प्रधान आरक्षक दिलीप सायबर सेल अलीराजपुर, आरक्षक पिंकू, प्रेमसिंह, राहुल सायबर सेल अलीराजपुर का सहयोग रहा। इस कार्य के लिए सभी को एसपी ने पुरुस्कृत करने की घोषणा की।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |