नगरीय प्रशासन के नोटिस जारी करने के बाद भी नहीं हटाई गई अवैध दुकाने
आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
लगातार प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के खबर प्रकाशित करने के बाद लंबे समय से चल रही अवैध रूप से चिकन मटन दुकानों पर नगरीय प्रशासन द्वारा लगभग 1 माह पूर्व एक नोटिस जारी किया गया था जिसमें अवैध रूप से संचालित दुकाने तत्काल नही हटाने पर न0 प0 अधिनियम 1961 की धारा 260 व 267 का उल्लंघन करने की कार्रवाई की जाएगी कहा था लेकिन लगभग 1 माह बीत जाने के बाद भी कोई भी शासकीय संपत्ति पर से दुकाने हटाने को तैयार नहीं है मटन मार्केट की मुख्य सड़क के दोनों किनारों पर चल रही दुकानों के कारण राहगीरों को हर दिन समस्या का सामना करना पड़ रहा है देखना यह है कि नगरीय प्रशासन इस विषय पर कार्रवाई करेगा या नही
नगरवासियों में जन चर्चा
बड़ा सवाल यह की नगरपालिका खुद दे रही अवैध मटन दुकानों को संरक्षण या फिर नगरपालिका अधिकारीयो के ऊपर है मटन संचालक नाम न बताने की शर्त पर एक व्यापारी द्वारा बताया गया है की उक्त मटन दुकान चलाने के लिए ऊपर से नीचे तक सब की जेब गरम की जाती है कार्यवाही न होने से ऐसा ज्ञात होता है की मामला वाक़ेय लेन देन से चल रहा है वो भी अधिकारियों की नाक के नीचे। अब इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की जाएगी।