Ad2

मोबाइल दुकान में हुई मोबाइल चोरी का पुलिस ने दो दिन में चोरों को धर-दबोचा, 17 मोबाइल भी किए बरामद

अलीराजपुर जिले के आम्बुआ कस्बे में हुई मोबाइल की दुकान से 17 मोबाईल की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि, 6 व 7 जुलाई की रात्रि को फ़रियादी मुकेश पिता सन्तोष खण्डेलवाल की दुकान से अज्ञात चोर विभिन्न कम्पनियों के 17 मोबाइल चुरा कर ले गए थे। जिस पर थानां आम्बुआ में अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने 3 आरोपियों व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 17 मोबाइल व नगदी 1290 रुपए व घटना में प्रयुक्त 2 बाइक जप्त की गई।

क्या रहा मामला

घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आत्माराम सेंगर अलीराजपुर के द्वारा शीघ्र ही आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए जिसके पालन में एसडीओपी नीरज नामदेव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अंबुआ दिलीप चंदेल द्वारा 03 बालिग आरोपी व 1 नाबालिक को गिरफ़्तार किया है जिनके कब्जे से 17 मोबाईल व नगदी 1290 व घटना मे प्रयुक्त 2 मोटर सायकल जप्त की गयी है।इस प्रकार आरोपीयो के कब्जे से कुल 17 मोबाईल क़ीमत तकरीबन 141500/रू. व नगदी 1290 रूपये व घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल कितमी करीबन 160,000/-रू. कुल मश्रुका 302290/- रू. का जप्त की गई।

इनका रहा योगदान

उक्त कार्य मे थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप चन्देल, सहायक उपनिरीक्षक मनीष कुमार, समीर खान, प्रधान आरक्षक दिलीप सायबर सेल अलीराजपुर, आरक्षक पिंकू, प्रेमसिंह, राहुल सायबर सेल अलीराजपुर का सहयोग रहा। इस कार्य के लिए सभी को एसपी ने पुरुस्कृत करने की घोषणा की।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

संगीतमय हनुमान चालीसा पाठन प्रतियोगिता संपन्न     |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |     जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |     आपकी अदालत मे तिखे सवालों पर, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जवाबों ने श्रोताओ को गुदगुदाया, क्षत्रिय युवा मंच का आयोजन     |