दुकान लगाकर सब्जी बैचने वाले दो व्यापारियों पर चालानी कार्रवाई
अलीराजपुर– कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकानें लगाकर व्यापार करने वाले दो सब्जी व्यापारी पर चालानी कार्रवाई की गई। सेमलपाटी रोड पर एक दिन पूर्व समझाइा देने के बावजूद दो सब्जी व्यापारियों द्वारा पुनः दुकान लगाकर आमजन की भीड लगाकर सब्जी बैचते हुए पाया जाने पर दोनों दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की गई।
उक्त दोनों व्यापारियों को सख्त चेतावनी के साथ कोराना कर्फ्यू के दिषा निर्देशो का पालन अनिवार्य रूप से करने की हिदायत दी गई । उक्त कार्रवाई एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, तहसीलदार श्री केएल तिलवारे एवं यातायात प्रभारी श्री सुभाष सतपाडिया एवं राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा की गई।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖