जोबट मुस्लिम समाज की अनूठी पहल सारा शहर मदद को लेकर आया आगे
जोबट मुस्लिम समाज की अनूठी पहल सारा शहर मदद को लेकर आया आगे
आदील मकरानी की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के बरहानपुर के पास खोपनार गांव मे एक डेम टूटने से बाढ़ आ गईं जिससे कई मकान मलबे के ठेर मे बदल गये व वहा पर रहने वालो का सामान्य जीवन पुरी तरह से प्रभावित हो गया जिसको लेकर जोबट मुस्लिम समाज द्वारा जरूरत मंद पीड़ितों की मदद करने व राहत सामग्री वितरित करने के लिए एक पहल शुरू की है जिसमे शहर जोबट के लोगो से मदद की गुहार लगाई गई की इस आपदा के समय मे जरूरतमंद लोगो के लिए आगे आकर जो भी मदद हो सके कि जाए देखते ही देखते कुछ ही घंटो मे कपड़े बर्तन जुते चप्पल व खाद्य सामाग्री इकट्ठा हो गई अब सभी सामाग्री को पैक कर जल्द ही पीड़ित परिवारो तक पहुंचाई जायेगी।