आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा योग, ध्यान और प्राणायाम का शिविर 1 से 6 अगस्त को शुरु हुआ जिसमे पुरे नगर से युवाओं ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट ✍🏻
आलीराजपुर जिले में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा योग, ध्यान और प्राणायाम का शिविर 1 से 6 अगस्त को शुरु हुआ जिसमे पुरे नगर से युवाओं ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया। युवा तनाव और व्यस्त जीवन के कारण अलग-अलग समस्याओं का सामना कर रहा है जिसमें अनिद्रा और तनाव होता है जिसके लिए संस्था समय-समय पर ध्यान प्राणायाम का शिविर का आयोजन कर रही है। आगामी शिविर 8 से 13 अगस्त आजाद भवन आलीराजपुर में होना तय है। जिसमे प.पु गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के साथ लाइव सेशन होगा। प.पु गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा देश के साथ अलीराजपुर शहर में भी साधना ,सत्संग व विभिन्न सेवा कार्य किए जारहे है। वर्तमान शिविर में योग और ध्यान क्रिया से ना केवल मानसिक शान्ति मिलती है बल्कि जीवन की विभिन्न समस्या और कठिनाई से सामना करने का आत्म बल मिलता रहा है। इससे पहले जिले में युथ लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम, युवा के लिए हैप्पीनेस प्रोग्राम और बच्चो के लिए मेधा और उत्कर्ष योग का कार्यक्रम संपन्न हुआ है।