अलीराजपुर जिले में बड़े धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस,हजारों की संख्या में पहुँचे लोग, मुस्लिम समाज ने किया स्वागत।
अलीराजपुर जिले में बड़े धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस,हजारों की संख्या में पहुँचे लोग, मुस्लिम समाज ने किया स्वागत।
विशाल भव्य सांस्कृतिक एकता रैली का हुआ आयोजन, जगह-जगह पर लोगों ने स्वागत कर दी बधाई, आयोजन समिति ने सबका माना आभार

जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर:- संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस अलीराजपुर जिले के सभी गाँव,कस्बें,तहसील एवं जिला स्तर पर बड़े धूमधाम से मनाया गया जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम स्थानीय कॉलेज खेल मैदान पर आयोजित किया गया यहां पर जिले भर से आदिवासी समाज के लोग रैली के रूप में पहुँचे। विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ आदिवासी समाज के क्रांतिकारी सोरवा के वीर शहीद छितु किराड़,शिरोमणि महानायक टंट्या मामा,धरती आबा क्रांतिसूर्य बिरसा मुंडा, बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर एवं खत्रिज,बाबादेव तथा धरती माई को आदिवासी संस्कृति,रूढ़िगत परम्परा से पूजा अर्चना कर सेवा जोहार अर्पित करते आयोजन सफ़ल होने कामना की गई।

मुस्लिम समाज ने किया स्वागत
विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त बड़ी धूमधाम से मनाया गया।, मुस्लिम समाज ने किया स्वागत।
अलीराजपुर विश्व आदिवासी दिवस की भव्य रैली जिसमें आदिवासी युवा युवतियां वेश भूषा में झुमते गाते नजर आए वही मुस्लिम समाज द्वारा आदिवासी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी नितेश अलावा, अरविंद कनेश, विक्रम भाई , मुकेश रावत, भंगुसिह तोमर, सहित कहीं समाजसेवी मोजुद रहे जिन्हे फुलायला पहनाकर आदिवासी समाज का प्रतीक चिन्ह भेंट कर मुस्लिम समाज ने स्वागत किया जिसमे पुर्व मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष समाजसेवी तसद्दुक जिया चंदेरी Tj चंदेरी, इमरान मदनी, शाहरुख सिंगल, मोनु सिंगल सिंगल कंस्ट्रक्शन द्वारा मुस्लिम समाज की और से स्वागत किया गया।

