ग्राम खोडजामली ब्लॉक सोण्डवा की शीतल डावर का नीट (एमबीबीएस)में हुआ चयन

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर मध्यप्रदेश में एसटी वर्ग में उन्नीसवाँ स्थान प्राप्त कर गांव एवं जिले का नाम किया रोशन

अलीराजपुर:- सोण्डवा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र ग्राम खोडजामली की कुमारी शीतल डावर पिता रमेश डावर का नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर अनुसूची जन जाति (एसटी) वर्ग से मध्यप्रदेश में उन्नीसवाँ स्थान किया है।

 ज्ञात हो कि शीतल ने दिल्ली पब्लिक स्कूल इन्दौर सीबीएसई से कक्षा 12वी में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में द्वितीय स्थान पर रहते हुए,नीट (एमबीबीएस) की परीक्षा प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण कर गाँव एवं जिले का नाम रोशन किया है। खुशी की यह बात है कि उन्हें एमबीबीएस के लिए महात्मा गांधी मेमरिम मेडिकल कॉलेज इन्दौर आवंटित किया गया है।इस उपलब्धि पर आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित कर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी गई है।

 

ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |