कवछा कि बालिका ने पास कि नीट कि परीक्षा, एम जी एम कॉलेज इंदौर में मिला दाखिला

कवछा कि बालिका ने पास कि नीट कि परीक्षा, एम जी एम कॉलेज इंदौर में मिला दाखिला

कट्ठीवाड़ा से अतहर रिज़वी कि रिपोर्ट

कट्ठीवाड़ा के सरकारी स्कूल में पड़ने वाली सुमित्रा बामनिया ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट पास कर गांव नाम किया रोशन। कन्या के पिता भाया बामनिया पी डब्लू डी में गैंगमेन के तौर पर कार्यरत हैं एवं सड़क पर गड्ढे भरने एवं थोड़ी बहोत खेती कर अपना जिवन यापन करते हैं। बेटी कि इस उपलब्धि पर माता पिता ने प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए बताया कि इतनी कठिन एवं विषम परिस्थितियों में पड़ने और कम संसाधनों ने भी हमरी बेटी को आगे बढ़ने से नहीं रोक पाए। उनकी सुमित्रा बामनिया ने नीट कि परीक्षा पास कर इंदौर के महात्मा गाँधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में एम बी बी एस कोर्स में दाखिला भी प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर कट्ठीवाड़ा बी ई ओ शंकर जाटव ने सुमित्रा को बधाई देते हुई उसके उज्जवल भविष्य कि कामना कि, साथ ही श्री जाटव ने अन्य छात्र छात्राओं को सुमित्रा से सीख लेने एवं हर तरह कि परिस्थितियों मन लगा कर पढ़ाई करने व अपने गांव, माता पिता एवं शिक्षकों का नाम रोशन करना चाहिए।

महुआ के पैड पर लटका मिला 53 वर्षीय वृद्ध का शव, अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।     |     आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     पुलिस अधीक्षक, जिला अलीराजपुर द्वारा जन-सुरक्षा एडवाइजरी जारी की गई।     |