Ad 1

आरोपी के कब्जे से अपहृत पीड़िता को गुजरात राज्य से लाई अलीराजपुर पुलिस, आरोपी को किया गिरफ्तार।

अपहरण पीड़िता आरोपी के कब्जे से अपहृत पीड़िता को गुजरात राज्य से लाई अलीराजपपुलिस, आरोपी को किया गिरफ्तार।

प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल भेजा गया।

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर/बखतगढ़ दिनांक 28-06- 2023 को पुलिस थाना बखतगढ़ में फरियादी पिता द्वारा अपनी 19 वर्षीय बेटी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी महिला संबंधी रिपोर्ट होने से थाना बखतगढ़ द्वारा पूर्ण संवेदनशीलता से तत्काल गुम इंसान क्रमांक 06 /23 पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया । पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के नेतृत्व में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस आर सेंगर व उप पुलिस अधीक्षक उपेंद्र धुर्वे के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बखतगढ़ द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर गुमशुदा की तलाश के हर संभव प्रयास किया जो पुलिस थाना बखतगढ़ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की अपहृत पीड़िता ग्राम बैराज जिला जामनगर गुजरात में देखी गई है सूचना पर तत्काल थाना बखतगढ़ से एक टीम ग्राम बैराज जिला जामनगर गुजरात रवाना की गई जो उक्त टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से आरोपी के कब्जे से अपहृत पीड़िता को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी और उसके दो सहयोगियों के विरुद्ध भादवी की धारा 365,376, 376 2n,506 ipc के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल दाखिल किया गया । पीड़िता को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया ।

विशेष भूमिका- निरीक्षक सोनू सिटोले,उप निरीक्षक राजेश भदौरिया, सहायक उप निरीक्षक रंजीत, प्रधान आरक्षक मंजुला,आरक्षक सुमित,का सहयोग रहा।

कल मनाया जायेगा गाय गोहरी पर्व, एक बड़ी संख्या मे लगेगा मन्नत धारियों का मेला।     |     आलीराजपुर जिले से पहली लड़की का मध्यप्रदेश अंडर 15 क्रिकेट टीम में चयन,क्षेत्र में हर्ष के साथ फ़तेह स्पोर्ट्स क्लब ने आज रिद्धि का किया स्वागत सम्मान।     |     सहयोग संस्था की नई कार्यकारिणी का गठन राकेश चौहान अध्यक्ष व गोविंद जोशी सचिव नियुक्त     |     गांजे के पौधे किये गये जप्‍त अवैध रूप से की जा रही थी गांजे की खेती।     |     संकल्प ग्रुप परिवार मातृ शक्ति ने प्रजापति समाज का किया स्वागत अभिनन्दन।     |     प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोरवा में असुविधाओं को लेकर जयस ने किया धरना-प्रदर्शन     |     जिला अलीराजपुर में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस वीर शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि.     |     अजाक्स एवं आकास संगठन कि आपत्ति के बाद सहायक आयुक्त ने आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए उच्च पद प्रभार के आदेश किये जारी     |     जिले के शिक्षकों को दीपावली पूर्व समस्त शेष एरियर देने की मांग, शासन के निर्देशों का नही होता समय पर पालन वाघेला     |     जमीनी विवाद के चलते हत्या, छोटे भाई ने बडे भाई को फावडे से पिटाई कर उतारा मौत के घाट, खून के रिश्ते को किया तार तार।     |