Ad 1

मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना 2022′ का प्रदेश स्तरीय शुभारंभ प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान द्वारा दिनांक 7 अप्रेल 2022

लाइव प्रसारण टी.ची, चैनल पर अलीराजपुर जिलास्तरीय कार्यक्रम विद्युत कंपनी के पंचेश्वर गार्ग स्थित संभागीय कार्यालय प्रांगण में

अलीराजपुर:- कोरोना-काल के दौरान लोक-डाउन की विषम परिस्थितियों में आग आदमी की आमदनी प्रभावित होने को ध्यान में रखकर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की अगस्त 2020 तक की विद्युत बिल की मूल बकाया राशि एवं अधिभार की राशि की वसूली को आस्थगित कर दिया गया था । चूंकि प्रदेश कोरोना से उबर रहा है और अर्थ व्यवस्था भी सामान्य हो रही है परंतु, आस्थगित की गई राशि का भुगतान करने में आम विद्युत उपभोक्ता को आ रही कठिनाईयों को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार ने 31 अगस्त 2020 की स्थिति में आस्थगित राशि के भुगतान समाधान योजना 2021 लागू की गई Wik वर्तमान स्थिति में लागू समाधान योजना-2021 के लागू होने के बावजूद आम उपभोक्ताओं को बिजली मिलों के भुगतान में आ रही कठिनाईयों को गद्देनजर राज्यशासन द्वारा 31 अगस्त 2020 की स्थिति की संपूर्ण बकाया राशि जो आस्थगित की गई थी को माफ करने का निर्णय लिया गया है तथा सनाधान योजना-2021 के तहत जिन उपभोक्ताओं द्वारा राशि जमा कराई गई है उन्हें भी आगामी बिलों में भुगतान की गई राशि का समायोजन प्रदान करने हेतु “मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना 2022′ का प्रदेश स्तरीय शुभारंभ प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान द्वारा दिनांक 7 अप्रेल 2022 को कटनी जिले के स्लीमाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में किया जा रहा है। जिसका लाइव प्रसारण टी.ची, चैनल पर रहेगा। अलीराजपुर जिलास्तरीय कार्यक्रम विद्युत कंपनी के पंचेश्वर गार्ग स्थित संभागीय कार्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया है जिसमें माफी प्रमाण पत्र वितरण एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय के संबोधन के सीधा प्रसारण का कार्यक्रम दोपहर पश्चात् 3.30 से रखा गया है ।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |