अलीराजपुर RTO विभाग की बड़ी कार्यवाही 2,77,738 रुपये का कर शुल्क वसूला
अलीराजपुर जिले में गुजरात से सटी चांदपुर चेक पोस्ट पर गुजरने वाले वाहनों के टेक्स वह बकाया कर की जांच लगातार तेज कर दी है चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों के कागजात की संघन चेकिंग की जारही ही अनियमिता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है इसी कड़ी में अलीराजपुर RTO विरेन्द्र सिंह यादव के निर्देश पर चांदपुर चेक पोस्ट प्रभारी मंडलोई द्वारा दाहोद आम्बुआ रोड पर चेकिंग के दोरान दो वाहन क्रमांक MP 45 7350 वहीं दुसरे वाहन क्रमांक MP45 H 3750 से 2,77,738 के रुप में टेक्स वह पेनल्टी वसूले जिससे मध्यप्रदेश के राजस्व में वृद्धि हुई आपको बता दें इस तरह से लगातार कर वसूली की मुहिम जारी रहेगी राजस्व को नुक्सान पहुंचाने वाले वाहन मालिक पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी अलीराजपुर RTO विरेन्द्र सिंह यादव के शख्त निर्देश है कर चोरी करने वाले वाहन मालिक को नहीं बख्शा जाएगा।
👉ये रहे उपस्थित
ये रहे मोजुद चांदपुर चेक पोस्ट प्रभारी कमल सिंह मंडलोई, प्रधान आरक्षक राजेश वर्मा, आरक्षक अशुतोष चौधरी, द्वारा कार्यवाही की गयी।