Ad2

मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना 2022′ का प्रदेश स्तरीय शुभारंभ प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान द्वारा दिनांक 7 अप्रेल 2022

लाइव प्रसारण टी.ची, चैनल पर अलीराजपुर जिलास्तरीय कार्यक्रम विद्युत कंपनी के पंचेश्वर गार्ग स्थित संभागीय कार्यालय प्रांगण में

अलीराजपुर:- कोरोना-काल के दौरान लोक-डाउन की विषम परिस्थितियों में आग आदमी की आमदनी प्रभावित होने को ध्यान में रखकर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की अगस्त 2020 तक की विद्युत बिल की मूल बकाया राशि एवं अधिभार की राशि की वसूली को आस्थगित कर दिया गया था । चूंकि प्रदेश कोरोना से उबर रहा है और अर्थ व्यवस्था भी सामान्य हो रही है परंतु, आस्थगित की गई राशि का भुगतान करने में आम विद्युत उपभोक्ता को आ रही कठिनाईयों को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार ने 31 अगस्त 2020 की स्थिति में आस्थगित राशि के भुगतान समाधान योजना 2021 लागू की गई Wik वर्तमान स्थिति में लागू समाधान योजना-2021 के लागू होने के बावजूद आम उपभोक्ताओं को बिजली मिलों के भुगतान में आ रही कठिनाईयों को गद्देनजर राज्यशासन द्वारा 31 अगस्त 2020 की स्थिति की संपूर्ण बकाया राशि जो आस्थगित की गई थी को माफ करने का निर्णय लिया गया है तथा सनाधान योजना-2021 के तहत जिन उपभोक्ताओं द्वारा राशि जमा कराई गई है उन्हें भी आगामी बिलों में भुगतान की गई राशि का समायोजन प्रदान करने हेतु “मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना 2022′ का प्रदेश स्तरीय शुभारंभ प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान द्वारा दिनांक 7 अप्रेल 2022 को कटनी जिले के स्लीमाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में किया जा रहा है। जिसका लाइव प्रसारण टी.ची, चैनल पर रहेगा। अलीराजपुर जिलास्तरीय कार्यक्रम विद्युत कंपनी के पंचेश्वर गार्ग स्थित संभागीय कार्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया है जिसमें माफी प्रमाण पत्र वितरण एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय के संबोधन के सीधा प्रसारण का कार्यक्रम दोपहर पश्चात् 3.30 से रखा गया है ।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

संगीतमय हनुमान चालीसा पाठन प्रतियोगिता संपन्न     |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |     जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |     आपकी अदालत मे तिखे सवालों पर, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जवाबों ने श्रोताओ को गुदगुदाया, क्षत्रिय युवा मंच का आयोजन     |