Ad 1

चोरों ने मोबाइल दुकान पर किया हाथ साफ, थाने के करीब मोबाईल दुकान पर हुई चौरी, चोरो के होसले बुलंद, रात्री गश्त पर उठरहे सवाल

आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍

जोबट चोरीया रुकने का नाम ही नहीं ले रही है चोरों ने मोबाइल की दुकान पर किया हाथ साफ नगदी सहित लाखों रुपए के मोबाइलो पर किया हाथ साफ चोर दुकान के ताले तोड़कर चोरीकर कैश और मोबाइल ले गए आपको बता दें उक्त चोरी जोबट थाने के करीब चोरों ने एक मोबाइल की दुकान के ताले तोड़कर चोर दुकान से नगदी और मोबाइल सहीत सामान ले गए। फिलहाल चोरी हुए सामान और कैश का अंदाजा नहीं लगाया गया है उक्त घटना आजाद रोड चौराहा की है। जोबट थाना परिसर से लगभग कुछ मीटर की दूरी पर एक मोबाइल की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। रात्रि गश्त पर भी उठ रहे हैं कहीं सवाल क्या पुलिस रात्रि में गश्त करती है उसके बावजूद भी लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जिसको लेकर लोगों में रोष देखने को मिला है।

हुसैन मोबाइल शॉप के मालिक बुरहानी बोहरा द्वारा बताया गया की सुबह पास के दुकान मालिक इब्राहिम का फोन आया की उनकी दुकान का शटर उठा हुआ है। वह दुकान पर पहुंचे तो देखा की दुकान के ताले टूटे हुए हैं और दुकान से कैश और लाखों रुपए के मोबाइल व कुछ सामान जो चोरी हो गया है। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। अभी तक चोरी हुए सामान और कैश का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है फिलहाल चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है थाने के करीब चोरी होना कोई चुनौती से कम नहीं है अब देखना है पुलिस इन चोरों को पकड़ने में कामयाब होती है या नहीं यह नगर में चर्चा का विषय है।

 

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |