सोने के सिक्कों वाले कांड में फरार पुलिस कर्मियों को किया गिरफतार
सोने के सिक्कों वाले कांड में फरार पुलिस कर्मियों को किया गिरफतार
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर जिले का सबसे बड़ा प्रख्यात मामला सोने के सिक्कों में फरार चल रहे पुलिस कर्मियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार मामला बेजड़ा दगड़ा फलिया गांव से आदिवासी के घर से सोने के लगभग 240 सिक्के चुराने के आरोप में एक माह से फरार चल रहे चार महीने से सोंडवा थाने में पदस्थ पूर्व थाना प्रभारी विजय देवड़ा, आरक्षक सुरेश चौहान, राकेश डावर और आरक्षक विजेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी राजेश व्यास ने इसकी पुष्टि की है। दोपहर सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस उनकी रिमांड मांग सकती है
फिलहाल पुलिस पुछताछ कर रही है मामला गंभीर है आरोप बड़े है अब देखना है ये मामला क्या नया मोड़ लेता है कुछ दिन पुर्व पीड़ित महिलाओं को डरा-धमका कर स्टाम्प पर अंगूठा लगाने को लेकर भी इस केस में नया मोड़ आया था तो क्या इस मामले में भी इन पुलिस वालों का हाथ है या और कुछ फिलहाल जांच चल रही है पुछताछ के बाद ही स्थिति क्लियर हो पाएगी तो बने रहे अगली खबर तक