गोशाला सोमकुआ में गाये मर रही है, शासन प्राशासन का इस ओर ध्यान नही,पिछले एक दिन से गाय पड़ी हैं मृत
गोशाला सोमकुआ में गाये मर रही है, शासन प्राशासन का इस ओर ध्यान नही,पिछले एक दिन से गाय पड़ी हैं मृत
जयस जिला उपाध्यक्ष अरविंद कनेश को मिली सूचना,जिला पशु चिकित्सा अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं
अलीराजपुर:- बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि शासन द्वारा जगह जगह पर गो सेवा के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों में गोशालाये खोली गई है,जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर से शासकीय गोशाला ग्राम समकुआ में पिछले एक दिनों से चारा पानी के अभाव में गाय मर्त पड़ी रही हैं जिसकी सुध लेने वाला कोई भी लनही है, जिसकी जानकारी जयस जिला उपाध्यक्ष अरविंद कनेश को ग्रामीणों ने दी है, सूचना मिलते हैं श्री कनेश समकुआ गोशाला पहुँचे ओर जिला पशु चिकित्सा अधिकारी सोलंकी जी को फोन किया उन्होंने फोन ही रिसीव नही किया, जिले में हालात बहुत खराब है, चारों ओर भृष्टाचार व्याप्त है, गोशाला के नाम से कोई व्यवस्था नही है,गाये मर रही है जिसकी कोई सुध लेने वाला कोई नही है जिन्होंने कभी गाय नही पाली हैं वो दिखावटी गो भक्त बनकर गाय के नाम से या कथा के नाम से लाखों रुपये डकार गये है, चारो ओर से वाहवाही लूटने में लगे हुये हैं, इस और किसी का ध्यान नही है।
गाय को बिना पोस्टमार्डन के ही दफनाया दिया गया है।अरविंद कनेश ने मांग की है कि जिले की समस्त गोशालाओं की जांच हो और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जावे है। गोशाला के चौकीदार किलु कनेश ने बताया है कि गोशाला के लिए पर्याप्त चारा पानी की व्यवस्था नही है,मेरा वेतन भी दो साल से नही मिला है, इस ओर ध्यान देने वाला कोई नही है।बाकी गायों की स्थिति भी बहुत गंभीर है।इस ओर जन सेवक ओर गो भक्त और प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।मौके पर विजय कनेश, देवा कनेश एवं अंकित कनेश आदि उपस्थित थे