आदिवासी समाज के प्रमुख लोगो ने जिले के पहले पायलट का किया स्वागत सम्मान।
आदिवासी समाज के प्रमुख लोगो ने जिले के पहले पायलट का किया स्वागत सम्मान।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर अली असगर अली बोहरा निवासी अलीराजपुर का गत दिनों पाठ्यक्रम पूर्ण कर पायलट का लाइसेंस मिलने पर जिलेभर में उत्साह का माहौल है और लगातार उनका सम्मान किया जा रहा है इसी कड़ी में आज आदिवासी समाज के प्रमुख नितेश अलावा और टीम द्वारा घर पहुंचकर पायलट असगर अली की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुऐ आदिवासी बाहुल्य जिले के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।
और जल्दी ही कॅरियर मार्गदर्शन के दौरान जिले की IAS राधिका गुप्ता सहित ऐसे तमाम युवाओं जिन्होंने जिले का गौरव बढ़ाया है वर्कशॉप के माध्यम से आदिवासी युवाओं का मार्गदर्शन देंगे ऐसी योजना बनाने की बात कही।
ज्ञात रहे इससे पहले अलीराजपुर क्षेत्र से इस मुकाम तक कोई नहीं जा पाया था इसलिए ये खास है और हमारे जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगा।
पायलट असगर अली ने काफी देर चर्चा कर उनकी तैयारी और परीक्षाओं, मेडिकल सबंधी जानकारी साझा की और अनुभव बताये।
इस दौरान आदिवासी समाज के वरिष्ठ श्री नवल सिंह जी कलेश जी,जिला मीडिया प्रभारी रितु लोहार,गणेश किराड़,भूपेंद्र रावत,संजय भूरिया, सुरेश सेमलिया,सरदार तोमर द्वारा उपस्थित रहकर पिला गमछा पहनाकर फूल मालाओ से स्वागत किया।