Ad2
Banner1

पायलट बनने पर अली असगर मर्चेंट का किया सम्मान,बुरहानी नव निहाल स्कूल के संचालक व स्टाफ ने आयोजित किया सम्मान समारोह

पायलट बनने पर अली असगर मर्चेंट का किया सम्मान,बुरहानी नव निहाल स्कूल के संचालक व स्टाफ ने आयोजित किया सम्मान समारोह

मोहम्मद जोबट वाला की रिपोर्ट 

अलीराजपुर- स्थानीय किराना व्यापारी बोहरा समाज के इब्राहिम मर्चेंट के पोते वह मुस्तन मर्चेंट के पुत्र अली असगर मर्चेंट ने पायलट बन कर न केवल परिवार बल्कि पूरे अलीराजपुर जिले का नाम रोशन किया है इस खुशी के मौके पर अलीराजपुर की बुरहानी नव निहाल स्कूल के द्वारा अली असगर मर्चेंट का सम्मान स्कूल संचालक हुसैनी भाई मर्चेंट के द्वारा साल पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। वही स्कूल के मैनेजर अशरफ खान व समस्त स्टाफ के द्वारा सिल्ड व प्रशंसा पत्र प्रदान किया तथा सम्मान समारोह में उपस्थित अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष साबिर बाबा, समाज सेवक डॉक्टर शकील शेख ,अब्दुल वहाब कुरैशी , मुस्लिम समाज के मीडिया प्रभारी जुबेर निजामी के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया। बोहरा समाज के द्वारा उनकी इस उपलब्धि पर अनेक शुभकामनाएं दी। अली असगर मर्चेंट ने बताया कि इस कठोर परिश्रम के पश्चात इस सफलता के शिखर तक पहुंचे हैं पिछले 3 साल से वह पायलट बनने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे थे उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने ऑनलाइन शिक्षा हासिल कर वह ट्रेनिंग तक पहुंचे इसके बाद उन्होंने प्रैक्टिकल में करीब 200 घंटे की उड़ान की और यह मकाम हासिल किया उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रय अपने दादा – दादी व माता-पिता को दिया।

 कार्यक्रम का संचालन नकिया पान वाला ने किया व आभार अशरफ खान के द्वारा व्यक्त किया गया।

यह रहे उपस्थित

सम्मान समारोह को सफल बनाने में बुरहानी नव निहाल स्कूल, संचालक हुसैनी भाई मर्चेंट, मरीयम मर्चेंट, स्कूल मैनेजर अशरफ खान, खुर्शीद भाई मर्चेंट, नगर पालिका उपाध्यक्ष साबिर बाबा,समाज सेवक डॉक्टर शकिल शेख, अब्दुल वहाब कुरैशी, पत्रकार ज़ुबैर निज़ामी, स्कूल स्टाफ समेत बोहरा समाज के परिवार जन उपस्थित रहे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |