ग्राम जवानिया के ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम एवं विधुत विभाग के कार्यपालन यंत्री को सौंपा आवेदन
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर:- बरसात नही होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है, फसले बिना फल के ही मर रही है, ग्राम जवानिया के ग्रामीण किसानों ने जयस जिला उपाध्यक्ष अरविंद कनेश के नेतृत्व में कलेक्टर के प्रतिनिधि एसडीएम को खरीफ की फसलों को बरसात का पानी नही मिलने से सारी फसलें सुख रही है।जिसको लेकर उन्होंने मांग की है कि उदवहन सिंचाई परियोजना के अंतर्गत डी.सी. क्रमांक -2 से जो पाइप लाईन जा रही है, उसमें पाईप लाईन में लीकेज होने से ग्रामीणों को पानी नही मिल रहा है, उसे तत्काल पाईप लाईन को दुरस्त कर ग्रामवासियों को पानी देने की मांग की गई है।ताकि खरीफ मि फसलें नष्ट ना हो सकें।एक दूसरा आवेदन विधुत विभाग के कार्यपालन यंत्री,मध्यप्रदेश पश्चिमी क्षेत्रीय विधुत वितरण कंपनी अलीराजपुर के नाम से ग्राम जवानिया के पुजारा फलिये में पुरानी डीपी खराब होने से खेती में सिंचाई करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे ग्रामवासियों को ठीक से ना ही पानी एवं बिजली मिल पा रही है। पुरानी डीपी पिछले 4 माह से बंद पड़ी है। बिजली के दो खंबे गिर गए हैं।खेद व्यक्त करते हुए जयस जिला उपाध्यक्ष अरविंद कनेश ने कहा कि इस ओर कोई भी जिम्मेदर अधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है।ग्राम जवानिया के ग्रामीणों की मांगों को त्वरित निराकरण किया जावे।इस अवसर पर ग्रामीण अजय सिंह भिड़े हिरला, चमारिया, हरदास भिंडे भायसिंह चौहान सहित कई ग्रामीण किसान उपस्थित थे।