शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अलीराजपुर में छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान कर उपहार देकर .मनाया गया।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अलीराजपुर में आज छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्था के शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया और शिक्षको को उपहार प्रदान करते हुए नृत्य,नाटक की मनमोहक प्रस्तुति दी गई संस्था के प्राचार्य श्री व्यंकटेश मूर्ति द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मन लगाकर पढ़ाई कर उच्च पदों पर चयनित होकर संस्था तथा माता पिता का नाम रोशन करे इस अवसर पर छात्राओ सहित समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।
संस्था की शिक्षिकाओं शोभा भावसार , शोभना पवार ,ज्योति मालवी आदि ने भी छात्राओं को मार्गदर्शन दिया अंत में जितेंद्र सोनी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।