Ad2
Banner1

जवाहर नवोदय विद्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर कवि सम्मेल का हुआ आयोजन।

जवाहर नवोदय विद्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन।

मशहूर कवियों ने हिंदी भाषा, देशभक्ति व हास्य कविताए पेश की

जुबेर निजामी कि रिपोर्ट 

अलीराजपुर-स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में हिंदी दिवस के उपलक्ष में बड़ा भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आगाज़ कवि मुंशी प्रेमचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में समाज सेवक सुधीर जैन द्वारा हिंदी भाषा का परिवाद कर उपस्थित सभी अथितियों का परिचय दिया गया ततपश्चात श्री रमण जी सोलंकी द्वारा कविताएं सुनाई गई । श्री योगेश धाकरे ‘चातक’ द्वारा चन्द्रयान 3 पर कविता प्रस्तुत की गई। वही अलीराजपुर के मशहूर शायर श्री सिराज तन्हा द्वारा ‘में हिंदी बोलता हूं’ कविता ने कार्यक्रम की शाम को बांध दिया तो जोबट के कवि व पेरोडिकार फेन “वाह वाह क्या बात है” (सोनी टीवी कार्यक्रम) फ़िरोज सागर द्वारा देशभक्ति पर गीत व भारत की राजनीति और नेताओं पर हास्य पैरोडी कर अतिथियों व बच्चो को खूब हसाया ।

मुख्य अतिथी रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्माननीय श्रीमती अंजू मैडम जी (एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की प्राचार्य रही ) हिंदी दिवस के कार्यक्रम की अध्यक्षता ज.न.वि.अलीराजपुर के संस्था प्रधान प्राचार्य महोदया श्रीमती सविता पाठक जी मेडम ने की तथा उप प्राचार्य श्री मनीष दत्त, समस्त कर्मचारी एवं प्यारे बच्चे मौजूद रहे।

मंचासिन रहे मोजुद

कार्यक्रम के संयोजक एवं मंच संचालन श्री राजकुमार मीणा जी (हिंदी व्याख्या) द्वारा किया गया । अतिथि में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) के अध्यक्ष जिला अग्रणी प्रबंधक श्री राजेश असवानी सर थे (बैंक ऑफ बड़ौदा) और केंद्रीय बैंकों के शाखा प्रबंधक तथा हमारे पधारे हुए आदरणीय राष्ट्रीय कवि बंधु जिनमें श्री फिरोज सागर जी , अलीराजपुर के मशहूर शायर श्री सिराज तन्हा जी ,श्री अशोक ओझा जी , श्री योगेश धाकरे , चातक, जी , श्री रमण सिंह सोलंकी जी , श्री सुधीर कुमार जैन जी (सामाजिक कार्यकर्ता) , सहायक प्रोफेसर शासकीय महाविद्यालय अलीराजपुर से श्री राकेश अवास्या जी (कॉमर्स प्राध्यापक), सेवानिवृत व्याख्याता एच एल राठौड़ जी तथा मीडिया कर्मी में श्री जुबेर निज़ामी,साबिर शेख़ समाज सेवक सरताज वारसी आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |