आदिवासी गायक स्व. चेतन भाई कनेश के बेटे व परिवार के लिए साथी कलाकार, दोस्तों व प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर कैम्पेन चलकर जुटाई गई सहायता राशि।
आदिवासी गायक स्व. चेतन भाई कनेश के बेटे व परिवार के लिए साथी कलाकार, दोस्तों व प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर कैम्पेन चलकर जुटाई गई सहायता राशि।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर जिले के जाने – माने आदिवासी गायक कलाकार स्व. चेतन भाई कनेश जिनका निधन 01 सितंबर 2023 को हो गया था। वह एक प्रसिद्ध आदिवासी टिमली गीत के गायक थे जिनके गीतों को आदिवासी क्षेत्र में विवाह के अवसर पर डीजे पर बजाय जाता है व नृत्य किया जाता है। उनके गीत गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व राजस्थान के आदिवासी इलाकों में अच्छे खासे लोकप्रिय थे। स्व. चेतन भाई कनेश कम उम्र में बड़ी पहचान बनाई व अनजान बीमारी के चलते कम उम्र में ही चल बसे, मेडिकल रिपोर्ट्स की माने तो उनकी मृत्यु फेफड़ो में गंभीर संक्रमण व सिकलसेल के चलते हुई। अलीराजपुर जिले में आदिवासी म्यूज़िक वीडियो बनाने वाले राठवा प्रोडक्शन के संस्थापक भरत सस्तिया ने बताया कि चेतन भाई कनेश के जाने के बाद उनके परिवार में उनकी पत्नी, 3 साल का बेटा, छोटा भाई, उनके पिता व माताजी है। उनकी माताजी लगभग 20 – 25 वर्ष से कोमा में है। परिवार को चलाने वाले एक मात्र सदस्य चेतन भाई कनेश थे जिनके निधन के बाद परिवार गंभीर संकट में है।
पारिवारिक स्थिति को देखते हुए स्व. चेतन भाई कनेश के नन्हे बेटे के भविष्य को ध्यान में रखते हेतु उनके साथी कलाकर, यूट्यूबर, प्रशंसक व सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सहयोग राशि एकत्र करने के लिए कैम्पेन चलाया गया। इस मुहिम को लेकर सक्रिय आदिवासी गीतकार रोहित पड़ियार ने जानकारी दी कि इस कैम्पेन की शुरुआत करने से पहले गूगल मीट के माध्यम से मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात व राजस्थान के आदिवासी कलाकार, निर्माता, यूट्यूबर, सामाजिक कार्यकर्ता व प्रशंसक आपस मे जुड़कर चर्चा की व सहायता राशि एकत्र करने के लिए अधिकृत बैंक खाता व फोन पे नम्बर जारी करते हुए वाट्सएप, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सहयोग हेतु अपील की गई। यह कैम्पेन 7 सितंबर 2023 से 10 सितंबर 2023 तक चलाया गया। जिसके माध्यम से जन सहयोग द्वारा ₹ 2,19,930 (दो लाख उनीस हजार नौ सौ तीस रुपये) की राशि एकत्र की गई।
सहयोग की इस मुहिम में आदिवासी कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, आदिवासी गायक व कलाकार, यूट्यूबर व विभिन्न प्रोडक्शन हॉउस, प्रशंसक व बेरोजगार युवाओं ने अपनी क्षमता अनुसार सहायता राशि दी। इस मुहिम में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान व असम तक के लोग सहयोग हेतु आगे आएं। जिले के लोकप्रिय आदिवासी गायक पिरुभाई सोलंकी ने जानकारी दी परिवार की सहमति से कुल एकत्र की गई राशि में से 5500 रुपये स्व. चेतन भाई कनेश के बरमा कार्यक्रम में खर्च किया गया व 55600 रुपये परिवार को पत्नी व बच्चे की सहायता हेतु दिये गए। शेष राशि स्व. चेतन भाई कनेश के बेटे के नाम से बैंक में एफ.डी. करवाई जाएंगी ताकि भविष्य में काम आ सके
इस कैम्पेन के प्रचार – प्रसार हेतु दीप्तेश्वरी गुथरे, इंजी. कांगो जमरे, रिकेश डोडवा, लालू डोडवा, नानसिंह मंडलोई, प्रकाश पटेल, प्रकाश सोलंकी, अजय कन्नौजे, रवि रोस्ट, डी. के. वास्कले ,गुजरात से घनु राठवा, रवि लोहारिया, विशाल चौहान व अन्य सोशल मिडिया इंफ्लुएंसर आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। जयस से नितेश अलावा, मुकेश रावत, लोकेश मुझालदा भी इस पहल में शामिल हुए।