आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी की हुई बैठक, सोण्डवा में मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी अधिकार दिवस
आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी की हुई बैठक, सोण्डवा में मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी अधिकार दिवस
विशाल आदिवासी सम्मेलन को बिरसा ब्रिगेड़ के अध्यक्ष एवं संस्थापक सतीश पेंदाम (महाराष्ट्र)करेंगे संबोधित
इरशाद मंसूरी की रिपोर्ट
अलीराजपुर:- अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी अधिकार दिवस को प्रतिवर्ष 13 सितंबर को मनाया जाता है।इस वर्ष भी जिले के कस्बों एवं गांवों में छोटे-छोटे स्तरों पर कार्यशाला एवं संगोष्ठी के रूप में मनाया गया है। आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार साप्ताहिक कार्यक्रम के समापन समारोह के रूप में अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी अधिकार दिवस का जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम पंचायत ग्राउंड सोण्डवा में 22 सितंबर 2023 को मनाया जा रहा है।जिसमें हजारों की संख्या में आदिवासी समाज जन सम्मिलित होकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर से प्रदाय अधिकारों पर चर्चा करेंगे,एवं अपने संवैधानिक हक अधिकारों के लिए आवाज को बुलंद करेंगे। विशाल आदिवासी सम्मेलन में गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित महाराष्ट्र आदि राज्य से आदिवासी समाज के लोग सम्मिलित होंगे।कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में बिरसा ब्रिगेड़ के अध्यक्ष एवं संस्थापक इंजीनियर सतीश पेंदाम (महाराष्ट्र) सहित अन्य राज्य के वक्ताओं के द्वारा संबोधित किया जावेगा।आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने समाजजनों से अपील की हैं कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधारे ओर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज जनों द्वारा जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं।