Ad2
Banner1

आपकी अदालत मे तिखे सवालों पर, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जवाबों ने श्रोताओ को गुदगुदाया, क्षत्रिय युवा मंच का आयोजन

आपकी अदालत मे तिखे सवालों पर, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जवाबों ने श्रोताओ को गुदगुदाया, क्षत्रिय युवा मंच का आयोजन

जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

आलीराजपुर—असाडा राजपूत समाज के क्षत्रिय युवा मंच के तत्वावधान में आयोजित गणेश उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आपकी की अदालत कार्यक्रम का आयोजन राजपूत समाज प्रांगण में किया गया ।कार्यक्रम में कटघरे खड़े आरोपियों ने मंच संचालक के साथ जनता के सवालों के भी हाजिर जवाबो से उपस्थित जनता को गुदगुदाने के लिये मजबूर कर दिया।

जनता की अदालत कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी हेमंत सिसोदिया,वरिष्ठ पत्रकार राकेश तंवर के साथ हंसी के फव्वारे एडवोकेट सर्वेश सिसोदिया थे। वही कार्यक्रम में आरोपी के संवादों में अपनी पैनी निगाहों से नजर रखने वाले जज के रूप में मशहूर फोटोग्राफर अनिल तंवर,वरिष्ठ एडवोकेट राजेश राठौर और प्राचार्य मानेन्द्र सिंह गेहलोत थे।

अपने चुटीले अंदाज में तीखे सवाल दागते हुए मंच संचालन कर्ता राजेश आर वाघेला एवं हर्षिता गेहलोत ने लगभग 3 घण्टे चले कार्यक्रम को जीवंत बनाये रखा।

वस्तुतः राजनीति,समाजसेवा, सामजिक कार्यो, सनातन धर्म के साथ अनेकों विषयो पर तीखे सवालों के साथ रोचक जवाबो ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बांधे रखा।

आरोपी हेमंत सिंह सिसोदिया ने बचपन की गरीबी से सफलता की मंजिल पाने की कहानी के साथ अपने जीवन के अच्छे बुरे अनुभवों को रोचक अंदाज में बयान किया।पत्रकार राकेश तंवर ने पत्रकारिता के जोखिम,भाजपा और सनातन धर्म पर देश के भविष्य का पैरोकार करते हुए अपने अंदाज में जवाब दिए।

 

कार्यक्रम के अतिथि—-क्षेष्ठीमंडल के अध्यक्ष ठाकुर रमनसिंह सोलंकी,भूतपूर्व समाज अध्यक्ष ठा. अरुणसिंह गेहलोत, समाज के कोषाध्यक्ष सुदेश सिंह वाघेला ने माँ सरस्वती की प्रतीमा पर दिपप्रजवलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l क्षत्रिय युवा मंच अध्यक्ष शम्मी चावड़ा, महामंत्री अमित भाटी,पूर्व अध्यक्ष राकेश चौहान, अक्षय वाघेला, रितिक तंवर,आनंद वाघेला, तनिष्क वाघेला,अंकित भाटी ,जितेश पंवार आदी सदस्यों का कार्यक्रम मे रहा विशेष सहयोग कर्यक्रम में यह रहे उपस्थित ,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष अशोकसिंह सोलंकी,असाडा राजपूत समाज अध्यक्ष ठा .राजेशसिंह चंदेल,पार्षद पुष्पराज पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चीतल पंवार, शैलेष वाघेला, विश्वजीत तंवर,उमेशसिंह वर्मा, सहित बड़ी संख्या में समाज जन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |