ईद मिलादुन्नबी पर सादगी के साथ निकला जुलुस डीजे रहा प्रतिबंध, जलसा कमेटी की सराहनीय पहल।
ईद मिलादुन्नबी पर सादगी के साथ निकला जुलुस डीजे रहा प्रतिबंध, जलसा कमेटी की सराहनीय पहल।
आलीराजपुर। स्थानिय मुस्लिम समाज द्वारा गुरुवार को अमन-शांति एवं भाईचारे के दुत ईस्लाम धर्म के पैगम्बर मौहम्मद साहब (स.अ.) का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी का पर्व परंपरानुसार सादगी एवं सोहार्द्ध के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुस्लिम समाज ने जुलूसे मोहम्मदियां नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला। जुलूस का नगर मे जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। जुलूस का अन्य धर्म के लोगों ने भी स्वागत कर सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश की। समाजजनो ने जुलुस मे शिरकत कर खुशी का ईजहार कर सरकार का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया।
सादातो की आगवानी मे निकला जुलुस
गुरुवार सुबह स्थानिय जामा मस्जिद चैक से शहर काजी सैयद अफजल मियॅा, सैयद फरीद मियाॅ, सैयद अशफाक मियाॅ सैयद मोहशीन मिया एवं औलमाओ की आगवानी जुलूस निकाला गया। जुलूस में चल रहे वरिष्ठजनो का विभिन्न धर्म के नागरिकों ने हार-फुल माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान जुलुस का स्वागत मे पुष्पवर्षा की गई। इस दौरान सबसे आगे रंग-बिरंगी पौषक पहने नन्हे-नन्हे बच्चे ईस्लामी परचम लहराते हुए चल रहे थे। उसके पिछे समाजजन बेंण्ड के साथ नआत व कोमी एकता के तराने गुनगुनाते हुए चल रहे थे। जुलूस नगर के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करते हुए पुनः जामा मस्जिद चोक पर पहुंचा।
मुए मुबारक की ज्यारत कराई गई
जुलुस के समापन पर चैक पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर देश में सोहार्द्ध कायम की सामुहिक रुप से दुआएं की गई। पर्व पर जामा मस्जिद परिषर मे दोपहर 12 बजे हुजुरे पाक (स.अ.) मुए मुबारक (बाल मुबारक) की ज्यारत सैयद मोहसिन मियॅा की जैरे निगरानी मे समाजजनो को कराई गई। इस अवसर पर मुस्लिमजनो ने भी बढ-चढकर हिस्सा लिया। ज्यारत के दौरान नआंत और सलाम पढ़कर दुआंए मांगी गई। वही दोपहर 2 बजे से लेकर 4 बजे तक महिलाओ को ज्यारत कराई गई। गोरतलब हे कि मिलादुन्नबी पर्व को लेकर मुस्लिम पंच कमेटी की जेरे निगरानी एवं जल्सा कमेटी के तत्वाधान मे सात दिवसिय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमे नुरानी तकरीर, बच्चो का नातिया कार्यक्रम, महिलाओं का ईज्तिमा, नआत ख्वानी का आयोजन समपन्न हुए।
प्रतिभाशाली छात्राओ का किया सम्मान
जुलुश समापन कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के उन बच्चो को जिन्होंने हायर स्कूल व हायर सेकेण्ड्री में उच्च स्थान प्राप्त किया और मदरसा नूरे मोहम्मदी के सालाना जल्से में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चो को प्रशंशा पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया ततपश्चात फातिया ख़्वानी कर नियाज़(प्रसादी) तकसीम (वितरण)किया गया।
सय्यद सादात व ओलमा ए इकराम का हुआ इस्तक़बाल बाटी मिठाईया
जब जुलुश नगर के प्रमुख मार्गों से तो जुलूस में शामिल सैयद घराने के लोगो व अलीराजपुर नगर के ओलमा ए इकराम का जगह जगह फूलमाला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर इस्तक़बाल(स्वागत)किया गया साथ ही साथ मुगल परिवार,गुलशने मदीना कमेटी,दवलशाह मोहल्ला परिवार,मकरानी परिवार,खत्री परिवार,वारसी ग्रुप, बागवान परिवार, आदि लोगो ने बच्चे बुजुर्ग समेत सभी को मिठाई सहित फल वितरित किए।
यह रहे मौजूद
जुलूस ए मोहम्मदी को कामयाब बनाने अलीराजपुर शहर काज़ी ज़नाब सैयद अफ़ज़ल मिया,सैयद फरीद मिया, सैयद आरिफ़ मियां, सैयद अशफ़ाक मियां, सैयद मोहसिन मियां, सैयद हैदर मियां, जामा मस्जिद के पेश ईमाम रियाजुल हसन साहब नायब ईमाम हाफिज सिराज साहब,मदरसा बागे हुसेन के मुद्दारीश मोहहमद राशिद रजा साहब, जामा मस्जिद सदर शाहिद मकरानी कब्रस्तान कमेटी सदर साबिर शैख़(सबु) जल्सा कमेटी सदर सलाउद्दीन नवाबी समाज सेवक व सायर सिराज तन्हा, साबीर बाबा नगर पालीका उपाध्यक्ष, अब्दुल वहाब क़ुरैशी, हाजी मोहम्मद रफीक फ्रूट वाले,आरिफ बलोच, भुरु मकरानी, उपस्थित रहे वही जल्से व जुलूस को कामयाब बनाने ,एजाज मदनी, ईकबाल मेव, इश्हाक बच्चु, परवेज क़ुरैशी, पेपु सैठ क़ुरैशी, साजु निज़ामी,साजु 4u मेंस, चुन्नू चंदेरी Tj, तबरेज क़ुरैशी,अन्नू निज़ामी,अकरम निज़ामी, इलियाश हुसेन गामा, इमरान मेव, रुहेल कुरेशी, इमरान बागवान, साजिद कुरेशी, सजाउद्दीन नवाबी, राजा कुरेशी, समेत जल्सा कमेटी के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही।
वही समाज सेवी शाहरुख सिंगल, मोनु सिंगंल का भी सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस रही चाक चौबंद
हिन्दू मुस्लिम दोनों धर्मो के त्योहारों के चलते अलीराजपुर पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से बहुत अच्छी व्यवस्था रखी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सकाराम सेंगर पुलिस थाना प्रभारी शिवराम तिलोरे आदि ने स्वंय मोर्चा संभालते हुए जुलूस को निकलवाया पुलिस प्रशासन का सहारनिय योगदान रहा।