जिले के सभी अनुभाग के थानों में गुण्डों की ली गई परेड, आगामी चुनाव के दौरान शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्यवाही।
जिले के सभी अनुभाग के थानों में गुण्डों की ली गई परेड, आगामके दौरा शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्यवाही
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट
अलिराजपुर पुलिस अधीक्षक अलिराजपुर राजेश व्यास द्वारा जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों को थाने के गुंडा रजिस्टर में अंकित व्यक्तियों पर निगरानी रखनें के उदेदश्य से गुंडा तत्वो को थाना हाजिर कर परेड लेने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलिराजपुर श्री सखाराम सेंगर के मार्गदर्शन में दिनांक 22.10.23 को जिले के दोनों पुलिस अनुभाग अलिराजपुर व जोबट के सभी थानो पर गुंडा रजिस्टर में दर्ज गुंडों को थाने पर बुलाकर हाजिर कराया गया। गुंडा परेड के दौरान अनुविभागीय अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों द्वारा थाने के गुंडा रजिस्टर में दर्ज गुंडे बदमाशों को चेतावनी देकर आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के दृष्टिगत जारी आदर्श आचार संहिता का पालन करने एवं किसी भी अवैधानिक गतिविधियों का हिस्सा नहीं बनने की समझाइश देकर रुकसत किया।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास द्वारा बताया गया की आगामी दिनों में निगरानी बदमाशों की भी गुंडा परेड कराई जाएगी। विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान आदर्श आचार संहिता का कढाई से पालन कराया जाकर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की नजर बनी हुई है तथा आदर्श आचार सहिता के दौरान अबतक 45 गुण्डों सहित कुल 794 व्यक्तियो का अंतिम बाउण्ड औव्हर कराया गया है तथा 14 बदमाशों को जिलाबदर हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी को भेजें गये हैं।