Ad2
Banner1

मतदाता जागरूकता महा रैली का आयोजन हुआ, बडी संख्या में विद्यार्थी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारीगण ने की सहभागिता

कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी हरी झंडी दिखाकर महा रैली का शुभारंभ कराकर रैली में सम्मिलित हुए।

नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी मतदाता जागरूकता महा रैली, घर-घर पीले चावल दिये गए।

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर, – विधानसभा निर्वाचन 2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल श्री अभिषेक चौधरी के दिषा निर्देषों में अलीराजपुर में आज मतदाता जागरूकता महा रैली का आयोजन हुआ। मतदाता जागरूकता महा रैली को हरी झंडी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास, सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चौधरी ने मतदाता जागरूकता महा रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। मतदाता जागरूकता रैली एसपी कार्यालय रोड, असाडपुरा, शिवाजी मार्ग, सोरवा रोड, बस स्टेंड, नीम चौक, झंडा चौक, दाहोद नाका होते हुए समाधि स्थल पर समापन हुआ। मतदाता जागरूकता महा रैली में अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान , एसएसपी एसआर सेंगर, एसडीएम अलीराजपुर तपीस पांडे, एसडीएम सोंडवा योगेंद्र मौर्य, डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर गोस्वामी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग संजय परवाल, जिला स्वीप आइकॉन श्री सुधीर जैन, तहसीलदार अलीराजपुर हर्षल बहरानी, तहसीलदार कट्ठीवाडा श्रीमती सविता चौहान, विभिन्न विद्यालयों के स्कूली विद्यार्थी, सामाजिक संगठनों, विभिन्न समाज के अध्यक्ष गण, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, कोटवार, मीडिया प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित हुए।

मतदाता जागरूकता महा रैली में स्कूली बच्चे मनमोहक बैंड की धुन पर चर रहे थे। मतदाता जागरूकता महा रैली के प्रारंभ जागरूकता रथ, ढोल ढमाके, पीले चावल डालते हुए करीब 4 हजार से अधिक व्यक्तियों ने इस मतदाता जागरूकता महा रैली में सहभागिता की। मतदाता जागरूकता के गीत बजते वाहनों आमजनता से मतदान का आह्वान करते चल रहे थे। नगर के विभिन्न गली, मोहल्ले, विभिन्न मार्गों, चौराहे से होकर गुजरी मतदाता जागरूकता महा रैली का पुष्प वर्ष से स्वागत किया गया। स्कूली बच्चे मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए चल रहे थे। मतदाता जागरूकता महा रैली करीब 3 किमी से अधिक की यात्रा करते हुए समाधि स्थल पर संपन्न हुई। यहां कलेक्टर डाॅ. बेडेकर, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी ने सभी को मतदान की शपथ दिलाई। स्वीप आइकॉन श्री जैन ने मतदान के महत्व की जानकारी देकर मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला।

मतदाता जागरूकता महारैली के इस आयोजन में गायत्री परिवार, राठौर समाज, ब्राह्मण समाज, गुप्ता समाज, राज्य कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष श्री राजेश आर वाघेला, स्काउट एवं गाइड के विभिन्न स्कूलों हायर सेकंडरी स्कूल बोरखर, गल्र्स हायर सेकंडरी स्कूली बहारपुरा, मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल अलीराजपुर, गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूली अलीराजपुर, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अलीराजपुर, उमराली के स्कूली विद्यार्थी, एनसीसी, स्काउट के बच्चे, नगर पालिका, पुलिस, राजस्व, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, एलडीएम, आदि विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण आदि उपस्थित हुए। सभी ने इस आयोजन में सहभागिता करते हुए जिले के मतदाताओं से मतदाता जागरूकता महा रैली में सहभागिता करते हुए 17 नवंबर 2023 को मतदान का आह्वान किया।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |