आज इन इलाको मे छाऐगा अंधेरा रहेगी बीजली गूल, जाने 11 बजे से रात्री 8 बजे तक कहा कहा बंद रहेगी देखे बस एक क्लिक मे।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर मेंटेनेंस कार्य होने पर इन जगह पर विधुत सप्लाई बंद रहेगी जाने कब से कब तक रहेगी बंद दिनांक 21/11/2023 दिन मंगलवार को 33 / 11 केव्ही अलीराजपुर उपकेन्द्र पर
8 MVA पॉवर ट्रांसफार्मर के स्थान पर 10 MVA चढाने क्षमता का पॉवर ट्रांसफार्मर लगाया जाना है जिसके कारण दिनांक 21.112023 (मंगलवार) को समस्त अलीराजपुर शहर को किये जाने वाला विद्युत प्रदाय प्रात 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक 02:00 घंटे हेतु बंद रहेगा
साथ ही 11 केव्ही ग्रामीण चांदपुर फिडर के गांव दिपा की चौकी, भयड़िया की चौकी, चिचलगुड़ा, थानसेमली, गहवान, खेरवड, बेहड़वा, बड़दला, पिथमपुर, दरखड़, कुकावाट, एवं 11 केव्ही उमराली फिडरों के गांव गड़ात, मालवई, सोमकुआ, घोघसा, गिलझरी धनपुर, भिम्बयड़ा, लखनकोट, रोड़धा, कानपुर, भुरियाकुआ आदि ग्रामो को किए जाने वाला विद्युत प्रदाय प्रात 11:00 बजे से रात्री 08:00 बजे तक कुल 09:00 घंटे तक बंद रहेगा। असुविधा के लिये खेद है।
जनहित में जारी।
नोट- शटडाउन समयावधि को आवष्यकतानुसार घटाया बढ़ाया जा सकता है।