शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।
शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर सत्र न्यायालय ने मोहियुद्दीन शैख को अग्रिम जमानत देदि है आपको बता दे कठ्ठीवाडा बीईओ कार्यालय मे हुए 20,47 करोड के भृष्टाचार मे दोशी बनाया गया था जब की शैख17/2/2017 से लगाकर 2022 रिटायरमेंट तक अलीराजपुर बीईओ कार्यालय में अटैच थे सहायक आयुक्त के आदेश से अलीराजपुर मे अटैच रहे मोहियुद्दीन शेख को भी पुलिस ने आरोपी बनाया क्योंकि इन्होंने भुगतान में क्रियेटर की भूमिका निभाई थी वही शनिवार को कोर्ट ने उन्हे राहत दी उनकी अग्रिम जमानत स्वीकार कर ली शैख के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि ना तो शैख के खाते में रुपए ट्रांसफर हुए और ना ही उनके किसी रिश्तेदार के खाते में। 2017 से आज तक उन्होंने बीईओ कार्यालय कट्ठीवाड़ा में काम ही नहीं किया उनकी पदस्थापना तो चांदपुर में थी। उनकी आईडी और पासवर्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है कोर्ट में उनकी बीमार होने के अथेन्टीक डॉक्युमेंट भी प्रस्तुत किए गए। उन्हें शुगर की भी समस्या है सभी कारणो को देखते हुए कोर्ट ने अग्रिम जमानत स्वीकार करली।
क्या कहा थाना प्रभारी ने
कठ्ठीवाडा थाना प्रभारी का कहना है की जल्द ही सभी आरोपियो की गिरफ्तारी की जाऐगी। फिलहाल विवेचना चल रही है वही पुलिस ने शैख की जमानत का विरोध भी किया आवेदन भी दिया स्वय भी उपस्थित रहे। बताया केस डायरी प्रस्तुत कर न्यायालय से जमानत निरस्त करने का निवेदन किया गया था मगर कोर्ट ने जमानत देदी। भुगतान में इनकी आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल तो हुआ है अब किसने किया ये जाच विवेचना कर रहे है।