पटवारी की जघन्य हत्या के मामले मे पटवारी संघ का अल्टीमेटम,-2दीन मे कठोर कार्यवाही न होने पर तीसरे दीन शहडोल मे होगा प्रदर्शन-जिलाध्यक्ष नितेश अलावा
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
गत 25 नवम्बर देर शाम शहडोल जिले की ब्योहारी तहसील के खड्डा मे पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह की अवैध रेत खनन रोकने हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के साथ ड्यूटी लगाई गयी थी।पटवारी प्रसन्न सिंह अपनी टीम के साथ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश निर्देश का अक्षरशह पालन कर अवैध रेत के ट्रेक्टर रोक रहे थे की देर रात खनन माफियाओ ने उन्हें ट्रेक्टर चढ़ाकर रोंधकर मार डाला जिससे मौक़े पर ही पटवारी प्रसन्न सिंह की मृत्यु हो गयी।
मृत्यु होने के बाद पूरी रात शव घटना स्थल पर पड़ा रहा लेकिन राजस्व विभाग या पुलिस प्रशासन का कोई जिम्मेदार मौक़े पर नहीं पंहुचा न शव उठाया जिससे सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के पटवारीयों मे आक्रोश है।
पटवारीयों को राजस्व विभाग की रीड कहा जाता है और विभाग के अतिरिक्त समस्त कार्य करवाए जाते रहे है जिसे पटवारी वरिष्ठ अधिकारियो के सम्मान मे बिना अतिरिक्त मानदेय संसाधनों के अतिरिक्त बोझ और रिश्क लेकर करता है कही बार ऐसे मामलो मे पटवारीयों के साथ हाथापायी और जानलेवा हमले हुऐ है।
ज्ञापन मे बताया की ऐसे कार्यों मे रंजिश होती है और ऐसे हमले से दर्जनों हमारे पटवारीयों की असमय मृत्यु हो चुकी है।
राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी ऐसे वक्त अपनी जिम्मेदारी छोड़ भाग जाते है और कही बार सीमांकन जैसे कार्यों मे भी पटवारियों पर जानलेवा हमला होता आया है लेकिन आज दिनांक तक पटवारीयों को शासन की और से सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई गयी, जिसका खामियाजा जान गवाकर पटवारी को चुकाना पड़ रहा है शहडोल की घटना भी उसी पर आधारित है।
इस पुरे घटनाक्रम मे जिला प्रशासन की नाकामी उजागर होती है जिसमे आबकारी की जगह राजस्व विभाग के पटवारियों को जान जोखिम मे डालकर बिना किसी साधन सुरक्षा के मरने हेतु छोड़ दिया।
अतः हम मध्यप्रदेश के समस्त पटवारी उक्त सम्पूर्ण घटनाक्रम को अंजाम देने वाले मुख्य दोषीयों पर फास्टट्रेक कोर्ट मे सुनवाई कर फांसी करवाने,परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने,दोषियों के घर बुलडोजर कार्यवाही व प्रकरण की न्यायिक जांच के साथ साथ शामिल सभी लापरवाह खनिज विभाग के कर्मचारी,दोषी चाहे वो साथी पटवारी,तहसीलदार पर भी दो दिनों मे सख्त कार्यवाही की मांग कर ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को सौपा।
और कार्यवाही न होने की दशा मे शहडोल जिला मुख्यालय पर प्रदेश भर के पटवारी एकत्रित होकर विरोध करने की चेतावनी दी है।
ज्ञापन के दौरान जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र भवर, महेंद्र गाड़रिया,पद्मलाल जमरा,सचिव पूरन सिंह ठकराव,कुवरसिंह चौहान, नवलसिंह डूडवे,शारदा डावर,संगीता गूथरिया, सपना भयडिया,सुनीता बघेल,प्रियंका डूडवे, सविता राठी,दुलेसिंह डूडवे,इडू कनेश,दिनेश, कृतिश, राकेश, कुलदीप भिड़े, सहित काफी संख्या मे पटवारी उपस्थित रहे।