अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 30.11.2023 को जनपद शिक्षा केन्द्र अलीराजपुर में विकास खण्ड स्तरीय विशेष आवश्यकता (CWSN ) छात्रों का स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट का कार्यक्रम रखा गया जिसकी शुरूआत सरस्वती पुजन छात्रा कु. गीता -पिता धुलसिहं के द्धारा की गई । तथा इसके पश्चात कार्यक्रम की रूप रेखा बीआरसीसी श्री धमेन्द्र कटारा द्वारा रखी गयी।
पश्चात रंगोली मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । फिर ब्रेल एवं सांकेतिक भाषा के शिक्षकों द्वारा ब्रेल स्लेट, पारिवारिक रिश्तो, रंगो के नाम फलो के नाम इत्यादि का प्रदर्शन किया इसके पश्चात 100 मीटर दौड जिसमें श्रवण बाधित अस्थि बाधित सिकल सेल इत्यादि श्रेणी की दौड आयोजित की गयी। फिर निंबु दौड, कुर्सी दौड का भी आयोजन किया गया । तत्पश्चात सभी छात्र / छात्राओं, शिक्षको एवं पालको को भोजन पैकेट प्रदाय किये गये । इसके पश्चात छात्र / छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में अपनी कल्पना शक्ति के नुसार चित्रों को रंगों के माध्यम से ड्राईग सीट में बनाया । इसके बाद छात्र/छात्राओं द्धारा गायन, कविता एवं मोनो एक्टिंग का उत्कृष्ट प्रर्दशन किया गया। जिसमें निर्णायक समीति में श्री हरदास कोरी श्री मुकामसिह मार्य, श्रीमति संगीता चावडा, श्रीमति राधा भवर का विशेष सहयोग रहा।
इसके बाद छात्र/छात्राओं को पुरूस्कार वितरण जिला शिक्षा अधिकारी श्री अर्जुनसिहं जी सोंलकी, सहा. आयुक्त श्री संजयजी परवाल डाईट अलीराजपुर से (आईईडी प्रभारी ) श्री केलाश चंन्द्र सिसोदिया जी, जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय से श्री जितेन्द्र चौहान (आईईडी प्रभारी), श्री नेवसिह डोडवे ( ई. एड. आर. / अकादमिक प्रभारी), श्री मदन मोहन जाटव (आरटीई प्रभारी) द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोंलकी जी द्वारा बताया गया की शासन की प्रत्येक योजना का लाभ लेने हेतु प्रत्येक छात्र / छात्राओ को ऐसी गतिविधियों में आगे रहकर भाग लेना चाहियें तथा सहा. आयुक्त श्री परवालजी द्वारा छात्रों को विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन के पश्चात आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 14 दिसंबर को भाग लेवे एवं अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देवे।
कार्यक्रम का संचालन श्री तकसिह रावत बीएसी, श्री सुदेश वाघेला ने किया कार्यक्रम के अंतिम चरण में मुक बधिर छात्रा कु. बिन्का – रामसिह द्धारा सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान कराया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अलीराजपुर विकास खण्ड की आईईडी प्रभारी श्रीमति योगीता जमरा , धुधरसिह रावत, फरजाना दबुक, सेना चौहान, विरेन्द्र सोंलकी, हिरूसिह चौहान , रविन्द्र रावत, महेन्द्र राठोर एवं संकुल के जनशिक्षकों का विशेष सहयोग रहा ।